Cockroach Control Tips: बिना मारे रसोई से बाहर करना चाहते हैं कॉकरोच? अपना लें ये 4 घरेलू उपाय, केवल 10 रुपये आएगा खर्च
Advertisement
trendingNow11570846

Cockroach Control Tips: बिना मारे रसोई से बाहर करना चाहते हैं कॉकरोच? अपना लें ये 4 घरेलू उपाय, केवल 10 रुपये आएगा खर्च

Cockroach Bhagane ke Tips: क्या आप भी रसोईघर में कॉकरोचों की बढ़ती तादाद से परेशान हो चुके हैं. अगर हां, तो आज हम आपको बिना मारे कॉकरोचों को रसोई से दूर भगाने के 4 घरेलू उपाय बताते हैं. 

 

Cockroach Control Tips: बिना मारे रसोई से बाहर करना चाहते हैं कॉकरोच? अपना लें ये 4 घरेलू उपाय, केवल 10 रुपये आएगा खर्च

Cockroach ko Kaise Bhagayein: शायद ही कोई घर ऐसा होता होगा, जो कॉकरोच की समस्या से परेशान न हो. ये कॉकरोच खाने में गिरकर उसे खराब कर देते हैं. साथ ही इन्हें देखकर घिन्न भी आती है. सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि इन्हें मारने के चाहे जितने भी उपाय कर लें, ये फिर से उतनी ही संख्या में इकट्ठे होकर धावा बोल देते हैं. अगर आप भी ऐसी ही समस्या से जूझ रहे हैं तो आज हम आपको इनसे निपटने का अचूक उपाय बताते हैं. 

किचन से कॉकरोच को भगाने के उपाय (Cockroach Bhagane ke Tips)

तेजपत्ते पाउडर का कर लें इस्तेमाल

रसोईघर से कॉकरोचों को भगाने के लिए आप 2-3 सूखे तेजपत्ते लेकर उनका बारीक पाउडर बना लें. इसके बाद उस पाउडर को थोड़ा-थोड़ा करके उन जगहों पर रख दें, जहां पर कॉकरोचों का सबसे ज्यादा आना-जाना होता है. तेजपत्ते की तेज सुगंध को कॉकरोच सहन नहीं कर पाते और वहां से रफूचक्कर हो जाते हैं. 

घर के कॉकरोच भगाने (Cockroach Bhagane ke Upay) के लिए मिट्टी के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप एक बोतल में मिट्टी का तेल भरकर उन  जगहों पर गिराना शुरू कर दें, जहां पर आपको कॉकरोच नजर आते हैं. इसके बाद ये कॉकरोच आपको घर दुम दबाकर भागते नजर आएंगे. 

लौंग की गंध से कॉकरोचों को एलर्जी

आप लौंग के उपाय से भी कॉकरोचों को भगा सकते हैं. इसके लिए आपको 10 लौंग लेकर उसमें नीम का तेल मिलाना होगा. फिर उस घोल को रसोई में कॉकरोचों के छिपने वाली जगहों पर छिड़क दें. इस उपाय से कॉकरोच आपको रसोई को छोड़कर भाग जाएंगे. असल में वे लौंग की तेज गंध को सहन नहीं कर सकते. 

रसोईघर से कॉकरोचों को बाहर निकालने के लिए बेकिंग सोडा भी बढ़िया उपाय (Cockroach Bhagane ke Upay) है. आप थोड़ा सा बेकिंग सोडा लेकर उसमें चीनी मिला लें. इसके बाद उस बेकिंग सोडा को उस जगह रख दें, जहां पर आपको कॉकरोच ज्यादा नजर आते हैं. इस उपाय से कॉकरोच रफूचक्कर होते नजर आएंगे. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news