Trending Photos
Corona New Symptoms: दुनियाभर में कोरोना (Coronavirus) के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. ब्रिटेन में पिछले एक हफ्ते के अंदर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 30 हजार के पार हो गई है.
डेली स्टार वेबसाइट के मुताबिक ब्रिटेन में हालात ये हैं कि कोरोना (Coronavirus) के रोजाना हजारों सैकड़ों नए मामले सामने आ रहे हैं. वहां पर कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट ने लगभग पूरे ब्रिटेन को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. जिन लोगों को कोरोना का संक्रमण हुआ है. उनमें काफी में किसी तरह के लक्षण सामने नहीं आए हैं. वहीं कइयों में बुखार, खांसी, सांस लेने में दिक्कत और गंध सूंघने या स्वाद चखने की क्षमता में कमी की दिक्कत सामने आई है.
इसी बीच डॉक्टरों ने कोरोना के कुछ ऐसे लक्षणों (Corona New Symptoms) के प्रति आगाह किया है, जिनके बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है. इनमें आंखें लाल हो जाना या बालों के झड़ने में तेजी आना शामिल है.
माना जाता है कि कोरोना वायरस Angiotensin-Converting Enzyme 2 (ACE2) नामक एंजाइम के जरिए लोगों की कोशिकाओं में प्रवेश करता है. आशंका है कि यह वायरस आंखों के जरिए भी शरीर में एंट्री कर जाता है. डॉक्टरों को मानना है कि जब ACE2 एंजाइम के जरिए कोरोना शरीर पर अटैक करता है तो लोगों को लगता है कि यह सामान्य वायरल अटैक है.
रिपोर्ट के अनुसार आंखों में घुसने के बाद कोरोना वायरस (Coronavirus) रेटिना और epithelial सेल पर अटैक करता है. ये दोनों सेल आंखों और पलक के हिस्सों को सफेद (Corona New Symptoms) बनाने का काम करते हैं. डॉक्टरों का मानना है कि जब कोरोना वायरस आंखों पर अटैक करता है तो न केवल आंखें लाल हो जाती हैं बल्कि उन्हें सूजन, पानी बहना, दर्द जैसी दिक्कतें भी शुरू हो जाती हैं. कोरोना के इस नए लक्षण पर फिलहाल रिसर्च चल रही है. अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मोटॉलॉजी एसोसिएशन का मानना है कि यह लक्षण बुखार की वजह से भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें- डेल्टा के मुकाबले क्यों कमजोर है Omicron? AIIMS डायरेक्टर ने बताया खुद-ब-खुद कैसे हो जाता है बेअसर
डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना (Coronavirus) का दूसरा नया लक्षण बालों के झड़ने (Corona New Symptoms) में तेजी आना है. आमतौर पर बुखार या बीमारी की वजह से 2-3 महीने तक बाल झड़ने के मामले देखे जाते हैं. हालांकि अगर आप फिट दिख रहे हैं और फिर भी बाल झड़ रहे हैं तो इसका मतलब ये हो सकता है कि आप कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं. ऐसे मामलों में तुरंत कोरोना टेस्ट करवा लेना जरूरी होता है. इलाज के बाद 6 से 9 महीने के अंदर बाल झड़ने रुक जाते हैं.
LIVE TV