नहीं डियो-परफ्यूम की जरूरत, डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया फिटकरी से दूर हो सकती है बदन की बदबू, लेकिन ऐसे करें यूज
Advertisement
trendingNow12120934

नहीं डियो-परफ्यूम की जरूरत, डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया फिटकरी से दूर हो सकती है बदन की बदबू, लेकिन ऐसे करें यूज

Tips To Get Rid Of Body Odor: पसीना की बदबू दूर करने के लिए यदि आप भी कोई सस्ता और जबरदस्त उपाय खोज रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए है. 

नहीं डियो-परफ्यूम की जरूरत, डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया फिटकरी से दूर हो सकती है बदन की बदबू, लेकिन ऐसे करें यूज

पसीना आना एक नेचुरल प्रोसेस है. लेकिन कुछ लोगों को बहुत ज्यादा पसीना आता है, जिससे बॉडी से स्मेल की समस्या भी बढ़ जाती है. ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए महंगे डियो और परफ्यूम खरीदने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह जाता है. ऐसे में आज हम आपको पसीने की बदबू दूर करने का आसान तरीका यहां बता रहे हैं, जिसे खुद एक्सपर्ट ने शेयर किया है. 

डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. गरेकर  ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर डियो और परफ्यूम एक नेचुरल विकल्प शेयर किया है. वह बताती हैं कि क्रिस्टल परफ्यूम के नाम वेस्ट में फिटकरी का इस्तेमाल काफी पॉपुलर है, लेकिन इसे भारत में काफी पहले से शरीर की दुर्गंध को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके पीछे साइंस भी है, जो यह प्रफू करता है कि यह डियोड्रेंट का एक बेहतरीन विकल्प है.

फिटकरी से दूर करें बदन की बदबू

इसलिए फिटकरी है फायदेमंद

कमिकेली फिटकरी को पोटेशियम एल्युमिनियम सल्फेट जो पसीने को सोखने का काम करता है और बदबू को खत्म करने का काम करता है. 

ये गलती बिल्कुल ना करें

एक्सपर्ट फिटकरी को सीधे स्किन पर लगाने की सलाह नहीं देती हैं. इसके पीछे के कारणों को बताते हुए उन्होंने ये बताया है कि फिटकरी में कुछ ऐसे केमिकल होते हैं, जो खुजली, एलर्जी इसके अलावा इससे ब्रेस्ट कैंसर और सिस्ट होने का भी जोखिम होता है. 

यूज करने का सही तरीका

डर्मेटोलॉजिस्ट बताती हैं कि फटकरी को इस्तेमाल करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप  बेंजाइल पेरोक्साइड बेस्ड बॉडी वॉश या साबुन लगाएं. इसे आप नहाते वक्त सिर्फ अंडरआर्म में भी लगा सकते हैं या फिर पूरी बॉडी में लगा सकते हैं

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Trending news