How To Make Hair Straightening Spray: घर पर मात्र 20 रुपये में करें हेयर स्ट्रेटनिंग, नहीं पड़ेगी महंगे पार्लर की जरूरी
Advertisement
trendingNow11551704

How To Make Hair Straightening Spray: घर पर मात्र 20 रुपये में करें हेयर स्ट्रेटनिंग, नहीं पड़ेगी महंगे पार्लर की जरूरी

Hair Care Tips: आज हम आपके लिए घर पर हेयर स्ट्रेटनिंग स्प्रे बनाने की विधि लेकर आए हैं. इस हेयर स्ट्रेटनिंग को शहद और दूध की मदद से तैयार किया जाता है. 

How To Make Hair Straightening Spray: घर पर मात्र 20 रुपये में करें हेयर स्ट्रेटनिंग, नहीं पड़ेगी महंगे पार्लर की जरूरी

How To Make Hair Straightening Spray: आज के समय में लोग खुद को सुंदर और आकर्षक दिखाने के लिए क्या कुछ नहीं करते. उन्हीं में से एक चीज है हेयर स्ट्रेटनिंग. हेयर स्ट्रेटनिंग एक बहुत ही खर्चीला ट्रीटमेंट है. इसके साथ ही ये कई हानिकारक केमिकल से भी भरपूर होता है जिससे आपके बालों को कई नुकसान पहुंचते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए घर पर हेयर स्ट्रेटनिंग स्प्रे बनाने की विधि लेकर आए हैं.

इस हेयर स्ट्रेटनिंग को शहद और दूध की मदद से तैयार किया जाता है. इसलिए दूध और शहद आपके बालों को डीप मॉइश्चराइज रखने में मदद करते हैं जिससे आपके बाल सॉफ्ट और स्मूद बनते हैं. इस हेयर स्प्रे के इस्तेमाल से आप बिना केमिकल और पैसों के घर पर ही बालों को आसानी स्ट्रेट कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं (How To Make Hair Straightening Spray) होममेड हेयर स्ट्रेटनिंग स्प्रे बनाने की विधि......

हेयर स्ट्रेटनिंग स्प्रे बनाने की आवश्क सामग्री-

शहद 1 चम्मच 
दूध 2-3 चम्मच  
1 स्प्रे बोतल

हेयर स्ट्रेटनिंग स्प्रे कैसे बनाएं? (How To Make Hair Straightening Spray) 

हेयर स्ट्रेटनिंग स्प्रे बनाने के लिए आप सबसे पहले एक स्प्रे बोतल लें.
फिर आप इसमें एक चम्मच शहद और दो-तीन चम्मच दूध डालें.
इसके बाद आप इसको अच्छी तरह से मिलाने के लिए बोतल को अच्छी तरह से शेक कर लें.
अब आपका हेयर स्ट्रेटनिंग स्प्रे बनकर तैयार हो चुका है.

हेयर स्ट्रेटनिंग स्प्रे कैसे इस्तेमाल करें? (How To Make Hair Straightening Spray)

हेयर स्ट्रेटनिंग स्प्रे को लगाने से पहले आप अपने बालों को साधारण पानी से धोकर साफ कर लें.
फिर आप बालों को तौकिए से अच्छी तरह से पौंछकर नेचुरल तरीके से सुखा लें.
इसके बाद आप तैयार स्प्रे को अपने बालों की जड़ों और टिप्स पर अच्छी तरह से लगा लें.
फिर आप बालों की हल्के हाथों से मसाज करके करीब आधे घंटे तक लगाकर रखे.
इसके बाद आप बालों को एक कैप से कवर करके अच्छे से सुखा लें.
फिर आप एक नॉन-सल्फेट माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश कर लें.
इसके बाद आप बालों में कंडीशन का इस्तेमाल जरूर करें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news