अगर आप इन दिनों लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से घर में ऊब रहे हैं, तो फिर कुछ ब्रेन गेम्स (Brain Games) ट्राई करके देखिए.
Trending Photos
नई दिल्ली: अगर आप इन दिनों लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से घर में ऊब रहे हैं, तो फिर कुछ ब्रेन गेम्स (Brain Games) ट्राई करके देखिए. ये न सिर्फ आपकी मेमोरी पावर को इंप्रूव करेगा, बल्कि आपको भी टेस्ट करेगा कि आपका माइंड कितनी तेज सोचता है...
एलिवेट- ब्रेन ट्रेनिंग गेम्स (Elevate - Brain Training Games)
यह एक तरह का ब्रेन ट्रेनिंग प्रोग्राम है. इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आप न सिर्फ अपनी मेमोरी पावर को इंप्रूव कर सकते हैं, बल्कि इसकी मदद से स्पीकिंग स्किल, प्रॉसेसिंग स्पीड, मैथ्स स्किल आदि को भी सुधार सकते हैं.
यह पर्सनलाइज्ड प्रोग्राम की सुविधा देता है. साथ ही क्रिटिकल कॉग्निटिव स्किल को इंप्रूव करने में भी मदद करता है. इसमें 35 से अधिक ब्रेन गेम्स दिए गए हैं, जो आपकी मेमोरी पावर को टेस्ट करेगा. इसके साथ यह आपके परफॉर्मेंस को भी टैक करता है. इसमें हर यूजर के हिसाब से पर्सनलाइज्ड वर्कआउट मिलता है, खासकर उस स्किल से संबंधित जिसकी आपको ज्यादा जरूरत है. अगर आप चाहें, तो इसका सात दिन का फ्री ट्रायल भी ले सकते हैं. इस गेम ऐप को एंड्रॉयड यूजर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
लूमोसिटी-ब्रेन ट्रेनिंग ( Lumosity: Brain Training)
इस एप्लीकेशन के साथ अच्छी बात यह है कि यहां अपने लक्ष्य के हिसाब से खुद ही पूरा प्लान तैयार कर सकते हैं. यह न सिर्फ नाम और फेस को याद रखने में, बल्कि स्टडी, नए इंस्ट्रूमेंट्स और लैंग्वेज को सीखने के लिहाज से भी यूजफुल हैं. यहां पर आपको हर दिन नए-नए एक्सरसाइज मिलते हैं, जिनमें मेमोरी इंप्रूवमेंट के लिए रीकॉलिंग पैटर्न, फेम नेम रिकॉग्निशन आदि होते हैं. खास बात यह है कि इस एप्लीकेशन को न्यूरोसाइंटिस्ट द्वारा डेवलप किया गया है. यह उन लोगों के लिए भी मददगार है, जिन्हें ब्रेन इंजरी के बाद चीजों को याद रखने में परेशानी होती है. इसे सॉल्विंग स्किल और तेजी से सोचने आदि को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. यह ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है.
फिट ब्रेन ट्रेनर (Fit Brains Trainer)
इस ब्रेन गेम में तीन डिफिकल्टी लेवल में से किसी एक को चुन कर खेलना शुरू कर सकते हैं. यह शॉर्ट टर्म मेमोरी पावर को इंप्रूव करने में मदद करता है. इस गेम में नंबर्स के सिक्वेंस, नंबर्स और पिक्चर्स को पहले याद करने के लिए बोला जाता है, फिर आपको खाली हिस्से को पहचानने और उसे भरने के लिए कहा जाता है. अगर आप मेमोरी गेम खेल कर ऊबने लगते हैं, तो फोकस, प्रॉब्लम सॉल्विंग और नॉलेज गेम खेल सकते हैं. यह गेम आईफोन यूजर्स के लिए है. इसे एपल के ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.