ब्रेड से बनाएं ये टेस्टी रेसिपी, सबके मुंह में आ जाएगा पानी
Advertisement
trendingNow12065893

ब्रेड से बनाएं ये टेस्टी रेसिपी, सबके मुंह में आ जाएगा पानी

आज हम आपको इस लेख में एक ऐसी रेसिपी के बारे में बताने वाले है जिसे बनाना बहुत ही आसान है और ये किसी केक या रस मलाई से कम भी नहीं है.

ब्रेड से बनाएं ये टेस्टी रेसिपी, सबके मुंह में आ जाएगा पानी

आपने ब्रेड सैंडविच और ब्रेड पकोड़ें की तरह तो खाया होगा, लेकिन हर बार एक ही तरह से ब्रेड खाना बोरिंग हो जाता है तो क्यों न इस बार कुछ ऐसा बनाया जाए कि खाने वाले को भी मजा आ जाए. आज हम आपको इस लेख में ब्रेड से बनाई जाने वाली रेसिपी के बारे में बताने वाले हैं जो बनाने में तो आसान है ही लेकिन खाने में इतनी स्वादिष्ट है कि खाते ही आप कहेंगे वाह. तो आइए जानते है ब्रेड से बनाई जाने वाली इस टेस्टी रेसिपी के बारे में.

मिल्क ब्रेड

हम नाश्ते में दूध के साथ ब्रेड तो खाते ही हैं लेकिन आज की रेसिपी थोड़ी अलग है. आज हम आपको ब्रेड और दूध से बनाई जाने वाले एक टेस्टी डेजर्ट की रेसिपी बताने वाले हैं. यह आपके घर के हर सदस्य को पसंद आएगी. आइए जानते हैं कैसे बनाया जाता है मिल्क केक.

मिल्क ब्रेड बनाने के लिए सामग्री

- ब्रेड - 3
- दूध- 2 कप
- बटर- 1-1/2 चम्मच
- शहद- 3 चम्मच
- कस्टर्ड पाउडर- 1-1/2 चम्मच
- टूटी-फ्रूटी- 1 चम्मच
- पुदीना- 3-4 पत्ते

ऐसे बनाएं मिल्क ब्रेड

- मिल्क ब्रेड बनाने के लिए सबसे पहले पैन में एक से डेढ़ चम्मच बटर गर्म करें और फिर उसमें ब्रेड को सेक लें.
- जब ब्रेड दोनों साइड से सिक जाए तो उसे एक के ऊपर एक रख दें.
- अब इसी साथ एक कप दूध भी डाल दें.
- अब ब्रेड को अच्छे से दूध में पकने दे और 5-6 मिनट बाद इसमें शहद मिक्स कर दें.
- जब तक दूध और ब्रेड पक रहे हैं तब तक आप एक कटोरी में डेढ़ चम्मच कस्टर्ड पाउडर और उसमें 3/4 कप दूध डालकर अच्छे से मिक्स कर दें
- अब इसे ब्रेड वाले पैन में डाल दें और इसे अच्छे से पकने दें.
- जब दूध गाढ़ा हो जाए तो इसे एक प्लेट में निकाल दें और टूटी-फ्रूटी और पुदीना के पत्तों के साथ गार्निश करके परोस दें.
- लीजिए तैयार है टेस्टी ब्रेड मिल्क डेजर्ट.

 

Trending news