Parenting Tips: फर्राटेदार इंग्लिश बोलेगा बच्चा, जानें अंग्रेजी सिखाने के आसान ट्रिक्स
Advertisement
trendingNow12329296

Parenting Tips: फर्राटेदार इंग्लिश बोलेगा बच्चा, जानें अंग्रेजी सिखाने के आसान ट्रिक्स

हर माता-पिता की ये ख्वाहिश होती है उनका बेटा या बेटी फर्राटेदार अंग्रेजी में बात करें. दरअसल, आज के वक्त में अंग्रेजी ना केवल अंतरराष्ट्रीय भाषा है, बल्कि इससे नेटवर्किंग बेहतर होती है.

Parenting Tips: फर्राटेदार इंग्लिश बोलेगा बच्चा, जानें अंग्रेजी सिखाने के आसान ट्रिक्स

हर माता-पिता की ये ख्वाहिश होती है उनका बेटा या बेटी फर्राटेदार अंग्रेजी में बात करें. दरअसल, आज के वक्त में अंग्रेजी ना केवल अंतरराष्ट्रीय भाषा है, बल्कि इससे नेटवर्किंग बेहतर होती है और अवसर का ज्यादा लाभ लेने में भी ये मददगार होती है. कोई भी व्यक्ति जब अपनी भावनाओं को हिन्दी के साथ-साथ अंग्रेजी में भी उतनी ही सहजता से रख पाता है तो निश्चित तौर पर उसे कामयाबी के ज्यादा मौके भी मिलते हैं.

यही वजह है कि हम बचपन से ही अपने बच्चों को अंग्रेजी में बात करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. कई पेरेंट्स इसके ल‍िए अलग से ट्यूशन भी लगाते हैं, लेकिन उन्हें मनचाहा रिजल्‍ट नहीं मिल पाता है. इसल‍िए हम आपके ल‍िए ऐसे कुछ आसान टिप्‍स और ट्रिक्‍स लेकर आए हैं, जिसकी मदद से देखते ही देखते आपका बच्‍चा फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने लगेगा.

सबसे पहले अंग्रेजी में बात करना शुरू करें
अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्‍चा अंग्रेजी बोले तो सबसे पहले आपको खुद उससे अंग्रेजी में बात करनी पडेगी. आप अपने बच्चे को जिस भाषा में जवाब देंगे, वह उस भाषा को समझने और सीखने लगेगा.

अंग्रेजी वाले कार्टून और फिल्म दिखाएं
आपका बच्चा अगर टीवी देखने लगा है तो अंग्रेजी में ही कार्टून और फिल्में दिखाएं. बच्चा अंग्रेजी के नए-नए शब्द सीखने के साथ धीरे-धीरे अंग्रेजी बोलने भी लगेगा.

रात में सोने से पहले ये काम करें
रात में सोने से पहले अगर आप अपने बच्‍चे को कहानी सुनाते हैं तो कहानी अंग्रेजी में ही सुनाएं.  ये बहुत अच्‍छी प्रैक्‍ट‍िस है. इससे उसकी लर्निंग कैपस‍िटी भी बढेगी.

गाने भी इंग्लिश
घर में इंग्लिश गाने ही बजाएं. इससे बच्‍चे का इंटरेस्‍ट बढेगा. बच्‍चे गाने जल्‍दी याद कर लेते हैं और ऐसा करते-करते अंग्रेजी के कई शब्‍दों को बोलना सीख जाता है.

गलती पर बार-बार टोके नहीं, मोट‍िवेट करें
अंग्रेजी बोलते वक्‍त अगर बच्‍चा कहीं गलती करता है तो उसे बार-बार टोक‍े नहीं. हो सकता है आपको लगता होगा क‍ि वह गलत अंगेजी सीख रहा है, लेक‍िन आपको ये याद रखने की जरूरत है क‍ि आपका बच्‍चा अभी सीखने की प्रक्र‍िया में है. अगर आप बार-बार टोकेंगे तो उसका मनोबल कम हो जाएगा. हो सकता है क‍ि वह अंग्रेजी बोलने में कतराने लगे.

Trending news