Trending Photos
नई दिल्ली: आज-कल लोग घर से ज्यादा बाहर रहते हैं. पढ़ाई और जॉब के कारण परिवार से दूर किसी अनजान के साथ रहना आम हो चुका है. वही अनजान शख्स एक अनजान शहर में आपके काफी करीब हो जाता है, जिन्हें रूममेट (Roommate) कहा जाता है. हर दिन साथ रहने से दोनों के बीच एक बेहद खास रिश्ता (Relationship) सा बन जाता है.
हर समय साथ रहने से कई बार रूममेट (Roommate) के साथ कुछ मनमुटाव हो जाते हैं, जिसके कई कारण हो सकते हैं. घर के कामों और बजट का हिसाब-किताब रखने से लेकर पर्सनल स्पेस (Personal Space) की जरूरत तक, मनमुटाव की कोई भी वजह हो सकती है. साथ रहते हुए रूममेट के साथ फैमिली जैसा रिश्ता (Relationship) बन जाता है. ऐसे में जरूरी है कि कुछ बातों को समझते हुए आपसी तल्खी को दूर कर लिया जाए.
किसी भी तरह के हिसाब-किताब (Budget) को हमेशा क्लियर रखना चाहिए. इससे बाद में आपको आसानी होगी और आपके रिश्ते भी सही रहेंगे. आपस में कितना भी प्यार और सामंजस्य क्यों न हो, रूममेट के साथ पैसों के हिसाब-किताब (Money Management) को हमेशा संभालकर और क्लियर रखें.
साथ रहते-रहते अक्सर कई लोग भूल जाते हैं कि हर किसी का पर्सनल स्पेस (Personal Space) होता है. कई लोगों को दूसरों की रोक-टोक या सवाल-जवाब पसंद नहीं होते हैं. ऐसे में यह जरूरी है कि आप हमेशा अपना पर्सनल स्पेस बनाकर रखें और रूममेट को भी उनका पर्सनल स्पेस लेने दें. अगर आपके रूममेट फोन पर किसी से बातें कर रहे हैं तो उन्हें बेवजह आवाज लगा-लगाकर परेशान करने का प्रयास न करें.
यह भी पढ़ें- अब राशि से खुलेगा Romance का राज, Partner की राशि से जानिए उनका हाल
घर के कामों को लेकर ट्रांसपेरेंसी (Transparency) रखें. आपस में कामों को बांट लें और किसी एक पर ही सारा बोझ न पड़ने दें. फिर भी अगर काम करने में कोई दिक्कत आ रही है तो टिफिन सर्विस (Tiffin Service) लगवा लीजिए या घर की साफ-सफाई के लिए मेड (Maid) रख लीजिए.
हर काम के लिए एक समय निश्चित कर लें. एक-दूसरे के काम और समय की रिस्पेक्ट करें. अगर आपको देर से सोने की आदत है और आपके रूममेट को जल्दी सोना होता है तो तय बात है कि वह आपकी इस आदत से परेशान ही होगा इसलिए सोने, संगीत सुनने और खाने-पीने के लिए दोनों बात करके एक समय तय कर लें. ऐसा करने से आप दोनों को ही किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.
हमेशा ध्यान रखिए, रिश्तों को बनाना बहुत आसान होता है. मुश्किल होता है तो एक गरिमा के साथ उनको बचाए रखना. आपकी कुछ कोशिशों से न सिर्फ रिश्ते को बचाया जा सकता है, बल्कि उनमें मिठास भी बरकरार रखी जा सकती है.