Home Remedy: घर से भाग जाएंगे सारे चूहे, दिवाली से पहले अपना लें ये रामबाण तरीके
Advertisement
trendingNow11398547

Home Remedy: घर से भाग जाएंगे सारे चूहे, दिवाली से पहले अपना लें ये रामबाण तरीके

Rats Problem: घर में पल रहे चूहे एक समय के बाद आफत बन जाते हैं. शायद ही कोई घर ऐसा होगा, जहां पर चूहों की समस्या न होती होगी. ये घर में कई चीजों का नुकसान कर देते हैं. चूहों को भगाने के लिए हम देसी तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

 

चूहे भगाने के तरीके

Get Rid Of Rats: घर की सफाई करने के बावजूद भी कहीं न कहीं चूहे रह ही जाते हैं. चूहे अगर घर में अपना ठिकाना बना लें, तो बड़ा परेशान कर देते हैं. ये न सिर्फ गंदगी फैलाते हैं बल्कि कपड़े और डब्बों को भी कुतर डालते हैं. चूहे मारने की दवाई आपको बाजार में कई मिल जाएंगी, लेकिन आज हम ऐसे नुस्खों के बारे में जानेंगे, जिससे आप चूहों को मारे बिना घर से भगा सकते हैं. 

प्याज की महक

प्याज की महक चूहे बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं. उनकी यही कमजोरी हम चूहों को भगाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. चूहों को घर से निकालने के लिए प्याज के टुकड़े करके उन्हें चूहों के छिपने वाली जगहों पर रख दें. प्याज की गंध दूर से सूंघकर ही चूहे भाग जाएंगे. 

लहसुन का स्प्रे

लहसुन की खुशबू से चूहे दूर भागते हैं. चूहों को भगाने के लिए लहसुन को विशेष तरीके से इस्तेमाल किया जाता है. लहसुन को बारीक काटकर थोड़े पानी में मिला लें. इसके बाद उस पानी को घोलकर चूहों के छिपने वाले स्थानों पर जगह- जगह छिड़क दें. साथ ही आप लहसुन काटकर भी चूहे वाली जगहों पर रख दें. उसकी महक से ही चूहे (Rats) आपके घर से गायब हो जाएंगे.

लाल मिर्च का पाउडर

लाल मिर्च तो है ही खतरनाक चीज. चूहे लाल मिर्च से बड़ा डरते हैं. चूहों को भगाने के लिए घर के कोनों, सिंक के नीचे और चूहों के छुपने वाली दूसरी जगहों पर लाल मिर्च का पाउडर डाल दें. इस तरह से चूहे घर में आना बंद कर देंगे. 

लौंग का तेल 

लौंग की खुशबू से भी चूहे दूर भागते हैं. एक मखमल का कपड़ा लेकर उस पर लौंग का तेल छिड़क लें. इसके बाद उस कपड़े के टुकड़े चूहों की पसंदीदा जगहों पर रख दें. चूहे दूर भाग जाएंगे. लौंग की कलियों को भी मखमली कपड़े में लपेटकर चूहों के छिपने वाली जगहों पर रख सकते हैं. 

Trending news