मच्छर पूरी रात तंग करते हैं, जिसके चलते आप भी ठीक से नहीं सो पा रहे हैं तो आपके लिए 5 घरेलू उपाय लेकर आए हैं, जिससे आप मच्छरों को दूर भगा सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: इस वक्त ऐसा मौसम है, जिसके चलते जहां देखो वहीं मच्छर नजर आते हैं और वक्त-बेवक्त काटते रहते हैं. ऐसे में भले ही आप मच्छर को मारने की कोइल जला लें, लेकिन मच्छरों का हमला खत्म नहीं होता है. गर्मियों में आप जितना गर्मी से परेशान नहीं होते हैं, उससे कहीं ज्यादा मच्छर तंग करते हैं, चाहे जितनी भी कोशिश कर लो, किसी ना किसी कोने में मच्छर छिपे रहते हैं. तो चलिए जानते हैं कि मच्छरों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय क्या हैं. आज आपको ऐसे पांच चीजों के बारे में बताएंगे, जिससे मच्छर आपको काटने से पहले सोचेंगे.
ये भी पढ़ें: डायबिटीज के मरीजों के लिए संजीवनी है ये चीज, ऐसे करना होगा इस्तेमाल
सबसे पहले आप मच्छरों को भगाने के लिए लहसुन का इस्तेमाल कर सकते हैं. दरअसल, लहसुन का रस मच्छरों को फूटी आंख नहीं सुहाता है. आपको करना सिर्फ यह है कि कुछ लहसुन की कलियों को मसलकर पानी में उबाल लें. अब इसे स्प्रे बोतल में भरकर पूरे कमरें में छिड़क लें. ऐसे करना से कमरे में मौजूद सभी मच्छर भाग जाएंगे.
कॉफी के इस्तेमाल से भी आप मच्छरों को भगा सकते हैं. आपको कभी ऐसा लगे कि मच्छर अंडे दे सकते हैं तो वहां पर कॉफी पाउडर या कॉफी डाल दें. ऐसा करने से सभी मच्छर और उनके अंडे मर जाएंगे.
तीसरा तरीका पुदीना है. बता दें कि मच्छरों को पुदीने की खुशबू से चिढ़ होती है. यदि आप पुदीने के तेल को घर में जगह-जगह छिड़क देंगे तो मच्छर भाग जाएंगे.
नीम का तेल भी मच्छरों को भगाने में सहायक है. यदि आपको अगली बार से कभी मच्छर काटे तो आप उसे दूर भगाने के लिए नीम के तेल को पानी में मिलाकर या लोशन में मिलाकर बॉडी पर लगा लें. इससे मच्छर आपके आसपास भी नहीं भटकेंगे.
इसके अलावा सोयाबीन का तेल भी मच्छरों को भगाने में सहायक है. इसके लिए आपको इस तेल को रात में शरीर पर लगाकर सोना होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)