Homemade Face Pack: चेहरे का Glow बढ़ाना हो या दाग-धब्बे कम करने हों, हर समस्या का समाधान हैं ये Gharelu Nuskhe
Advertisement
trendingNow1848598

Homemade Face Pack: चेहरे का Glow बढ़ाना हो या दाग-धब्बे कम करने हों, हर समस्या का समाधान हैं ये Gharelu Nuskhe

त्वचा का ग्लो बढ़ाने (Skin Glow) और बेदाग बनाए रखने के लिए केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के बजाय घरेलू नुस्खों (Gharelu Nuskhe) का इस्तेमाल करना बेहतर साबित होता है. अगर आप अपनी त्वचा का निखार बढ़ाना चाहते हैं तो चेहरे पर हल्दी (Turmeric), एलो वेरा (Aloe Vera), दही और शहद जैसी चीजों से बने फेस पैक (Homemade Face Pack) का इस्तेमाल करें.

घरेलू फेस पैक

नई दिल्ली: Herbal Face Pack: बढ़ते प्रदूषण (Pollution) और बदलती लाइफस्टाइल (Lifestyle) के बीच त्वचा का ख्याल रखना आसान नहीं है. त्वचा को स्वस्थ, कोमल और बेदाग बनाए रखने के लिए लोग केमिकल प्रोडक्ट्स (Chemical Products) का इस्तेमाल करने से लेकर ब्यूटी ट्रीटमेंट्स (Beauty Treatments) तक की मदद लेते हैं. हालांकि कुछ लोग अभी भी स्किन पर केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बजाय सिर्फ घरेलू नुस्खों (Beauty Home Remedies) पर ही फोकस करते हैं.

  1. चेहरे पर न लगाएं केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स
  2. घरेलू नुस्खों से रखें त्वचा का ख्याल
  3. हल्दी और एलो वेरा के गुण कर देंगे हैरान

त्वचा पर पड़ता है लाइफस्टाइल का असर

हम लोग कभी किसी की सलाह पर मॉर्निंग क्रीम लगाने लगते हैं तो कभी रात भर चेहरे पर नाइट क्रीम (Night Cream) लगाकर सोते हैं. कभी किचन की सामग्रियों को ब्यूटी रिजीम (Beauty Regime) में शामिल करते हैं तो कभी दादी-नानी के नुस्खे (Gharelu Nuskhe) आजमाने लग जाते हैं. क्या आप जानते हैं कि हमारी त्वचा की सेहत भी कहीं न कहीं हमारी लाइफस्टाइल (Lifestyle) पर ही निर्भर करती है?

अगर आपके चेहरे पर बढ़ती उम्र के निशान (Ageing Signs) या दाग-धब्बे नजर आते हैं तो अपनी लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव कर उन्हें ठीक कर सकते हैं. भरपूर नींद और अच्छी-संतुलित डाइट लेने से चेहरा हमेशा ग्लो (Glowing Skin) करता है. जंक फूड, अनियमित नींद और बढ़ते प्रदूषण का सीधा असर हमारे चेहरे पर नजर आता है.

यह भी पढ़ें- Bathing Tips: बाथरूम में न‌िर्वस्‍त्र होकर नहाते हैं तो अभी छोड़ दें ये आदत, हो सकता है बड़ा नुकसान!

घरेलू नुस्खों से रखें चेहरे का ख्याल

मार्केट के ब्यूटी प्रोडक्ट्स हर किसी को सूट नहीं करते हैं. कुछ लोगों को इन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से एलर्जी (Allergy) की समस्या होने लग जाती है. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के बजाय घरेलू नुस्खे आजमाना शुरू कर दें. जानिए कुछ ऐसे खास और सदाबहार घरेलू नुस्खे (Gharelu Nuskhe), जो दादी-नानी के साथ ही ब्यूटी एक्सपर्ट्स द्वारा भी इस्तेमाल किए जाते हैं. इनके इस्तेमाल से आप मात्र 1 हफ्ते में ही त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Jaggery Face Pack: बेदाग और निखरी त्वचा के लिए चेहरे पर लगाएं गुड़ से बने फेस पैक

हर तरह की त्वचा के लिए बेस्ट है एलो वेरा

एलो वेरा (Aloe Vera) नामक सुपर प्लांट (Super Plant) हर स्किन टाइप पर फबता है. एलो वेरा में पाई जाने वाली कूलिंग प्रॉपर्टीज चेहरे की लालिमा को कम करते हुए दाग-धब्बों और खुजली से राहत दिलाने के काम आती हैं. इसके एंटी इन्फ्लेमेटरी (Anti Inflammatory) और एंटी बैक्टीरियल (Anti Bacterial) गुण मुंहासों को दूर रखने में मददगार साबित होते हैं.

एलो वेरा को बेहतरीन मॉइश्चराइजर माना जाता है और इसका इस्तेमाल कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी किया जाता है. जानिए एलो वेरा से कैसे बनाएं फेस पैक (Aloe Vera Face Pack).

एलो वेरा फेस पैक: सेंसिटिव त्वचा (Sensitive Skin Care) वालों के लिए एलो वेरा फेस पैक (Aloe Vera Face Pack) काफी फायदेमंद रहता है. ताजे एलो वेरा जेल में शहद मिलाकर 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें. फिर बर्फ की मदद से चेहरे पर मसाज करें. 5 मिनट तक बर्फ से रगड़ने के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. हफ्ते में 2-3 बार ऐसा करने से आपको त्वचा पर फर्क नजर आने लगेगा.

यह भी पढ़ें- Beauty Tips: चेहरे के Unwanted Hair से हैं परेशान तो इस तरह करें Razor का इस्तेमाल

हैरान कर जाते हैं हल्दी के खास गुण

गोल्डन स्पाइस (Golden Spice) के तौर पर मशहूर हल्दी (Turmeric) कोई आम मसाला नहीं है. अपने औषधीय गुणों के बलबूते इसे एक नैचुरल ब्यूटी इंग्रीडिएंट (Natural Beauty Ingredient) माना जाता है. हल्दी में पाए जाने वाले एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण न सिर्फ दाग-धब्बों को कम करते हैं, बल्कि घावों को जल्दी भरने में भी काफी मदद करते हैं.

हल्दी का नियमित तौर पर इस्तेमाल करने से चेहरे का ग्लो (Skin Glow) बढ़ जाता है. अपनी समस्या और जरूरत के हिसाब से घर पर ही हल्दी का फेस पैक (Turmeric Face Pack) बना लें.

झांइयां कम करने के लिए: हल्दी में दही और नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इससे न सिर्फ चेहरा ग्लो करने लगेगा, बल्कि त्वचा को जरूरी नरिशमेंट (Nourishment) भी मिल जाएगा.

मुंहासे खत्म करने के लिए: हल्दी पाउडर में गर्म पानी और शहद मिलाएं. इस मास्क को 10 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखने के बाद चेहरा धो लें. हफ्ते में 2-3 बार इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

दही, शहद और नींबू के रस जैसी चीजें भी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती हैं.

लाइफस्टाइल से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news