Smartphone Addiction In Children: इसमें कोई दोराय नहीं कि आज के समय में बच्चों का सबसे प्यारा खिलौना मोबाइल बन गया है. बच्चों को मोबाइल की लत इस तरह से लग गई है कि यदि हाथ में फोन हो तो उन्हें घंटों तक अपने मां-बाप की भी जरूरत महसूस नहीं होती है.
Trending Photos
Fun Activities For Children: बच्चों में फोन की लत एक गंभीर समस्या है. इससे आज के समय में लगभग सारे माता-पिता परेशान है. लेकिन इस बात से इंकार भी नहीं किया जा सकता है कि बच्चों के हाथ में फोन पकड़ाने का काम खुद मां-बाप ही करते हैं. जिसके बाद धीरे-धीरे बच्चा रोज इसकी डिमांड करने लगता है और एक दिन वह फोन एडिक्ट बन जाता है.
ऐसे में यदि आपका बच्चा भी हर समय फोन को चलाता रहता है, या फोन ना मिलने पर रोता है खाना, स्कूल सब छोड़ने की धमकी देता है तो अब वक्त आ गया है कि आप इस सिचुएशन को गंभीरता से लें. याद रखें लत को छुड़ाने के लिए सजा, मार और डांट बिल्कुल काम नहीं आते हैं. ऐसे में फोन की लत छुड़ाने का सही तरीका क्या है यहां हम आपको बता रहे हैं-
DIY आर्ट प्रोजेक्ट बनवाएं
बच्चों को फोन से दूर रखने का सबसे अच्छा तरीका है आप उन्हें क्रिएटिव प्रोजेक्ट बनाने में बिजी रखें. इसके लिए ड्राइंग, पेंटिंग और क्राफ्टिंग के लिए सामान खरीदकर उसे दें. उसके साथ मिलकर DIY आर्ट प्रोजेक्ट तैयार करें.
कुकिंग सिखाएं
कुकिंग का काम बच्चों को बहुत इंट्रेस्टिंग लगता है, इसके लिए वह कई बार खुद जिद्द भी करते हैं. लेकिन अधिकतर माएं खाना बनाने का काम जल्दी खत्म करने के चक्कर में उन्हें अपने साथ शामिल नहीं करती और मोबाइल पकड़ा देती हैं. जबकि आप आटे की छोटी सी लोई और बेलन देकर ही अपने बच्चे को घंटों बिजी रख सकते हैं.
गार्डनिंग
बच्चों को मोबाइल से दूर रखने के लिए आप उन्हें गार्डनिंग सीखा सकते हैं. इससे वह ना सिर्फ फोने इस्तेमाल करने से दूर रहते हैं, बल्कि एक बेहतरीन स्किल भी डेवलप कर रहे होते हैं.
बुक रीडिंग
किताब कॉपी देखकर ही बहुत से बच्चे रोने लगते हैं, लेकिन अगर आप इसे इंट्रेस्टिंग बना दें तो आपको आगे चलकर कभी भी उन्हें पढ़ने के लिए बोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बच्चों को कॉमिक्स पढ़ने के लिए दें, यदि बच्चा बहुत छोटा भी है तो उसे बुक और पेंसिल देकर बिठा दें.
इस बात का ध्यान रखना जरूरी
ध्यान रखें बच्चे वही करते हैं, जो वह अपने आसपास होता देखते हैं. इसलिए यदि आप चाहते हैं कि आपका बच्चा मोबाइल एडिक्ट ना बने तो कभी भी उसे मोबाइल चलाने के चक्कर में नजरअंदाज ना करें. उसके सामने ज्यादा मोबाइल ना चलाएं.