घर का कोना-कोना देगा सुकून, अगर लिविंग स्पेस को इस तरह करेंगे डेकोरेट
Advertisement
trendingNow12500052

घर का कोना-कोना देगा सुकून, अगर लिविंग स्पेस को इस तरह करेंगे डेकोरेट

अगर आपका घर अच्छी तरह सजा और अरेंज हो तो यहां पर बिताया हुआ वक्त सुकून का अहसास कराता है, इसलिए होम डेकोरेशन की कुछ टिप्स आपको जरूर जाननी चाहिए. 

घर का कोना-कोना देगा सुकून, अगर लिविंग स्पेस को इस तरह करेंगे डेकोरेट

How To Decorate Living Space: हर किसी की ख्वाहिश होती है कि जब उसके घर पर कोई मेहमान आए तो तारीफों के पुल बांध दे. हम अपने आशियाने को क्लासी और एलिगेंट बनाना चाहते है क्योंकि घर सिर्फ घर नहीं होता उससे हमारे इमोशन्स और कई सपने जुड़े होता है. ऐसे में आप घर को सजाने और संवारने के लिए नीचे लिखे हुए टिप्स को आजमा सकते हैं.

घर को कैसे सजाएं?

1. नेचुरल एलिमेंटस

नेचुरल एलिमेंटस को शामिल करने से ताजगी और शांति का माहौल बना रहता है. हवा को शुद्ध करने के लिए फर्न, सक्सुलेंट्स या पीस लिली जैसे गमलों में पौधे लगाएं. अपने  बेडरूम में नेचुरल खुशबू और वाइब्रेंट कलर को भरने के लिए फ्रेश फूलों का फूलदान रखें.  नेचुरल एलिमेंटस न केवल खूबसूरती को बढ़ाते हैं बल्कि बाहरी दुनिया से जुड़ाव भी बनाएं रखते हैं जिससे हमारे मन में भी शांति बनी रहती है. 

2. हल्के कपड़े

अपने बेडरूम में हेवी कपड़ों की जगह हल्के और हवादार कपड़ों का इस्तेमाल करें.  मोटे रजाई और कंबल की जगह हल्के रजाई या कवर इस्तेमाल करें जो ज़्यादा गरम किए बिना आराम दें. अपनी चादरों, तकियों और पर्दों के लिए कॉटन या लिनन जैसे नेचुरल कपड़े चुनें क्योंकि वो बेहतर हवा देते है और नमी को दूर रखते हैं. जिससे आप चिल्ड और कंफर्टेबल रहते हैं.

3. कूल एसेसरीज
कूलिंग एक्सेसरीज को अपने बेडरूम में लगाएं. सांस लेने वाले गद्दे और कूलिंग जेल वाले तकिए का यूज करें जो शरीर के टेंपरेचर को नॉर्मल रखता है. मार्केट में एसी में यूज किए जाने वाले चादर और बेडशीट भी मिलते हैं, जिसे इस्तेमाल करना बेहतर है.

4. ब्राइट एलिमेंट्स
हल्के और चमकीलें एलिमेंट्स को अपने  बेडरूम में रखें. वो रुम को हवादार और बड़ा होने का अहसास दिलाता हे. ज्यादा गर्मी के अब्जॉर्प्शन को रोकने के लिए हल्के रंग के फर्नीचर, जैसे कि सफेद या हल्के लकड़ी के रंग चुनें.  मिरर पूरे कमरे में नेचुरल लाइट को रिफलेक्ट करके रोशनी को भी बढ़ाने का काम करता है.   

5. लाइट वॉल कलर्स 
हल्के और  न्यूड रंगो को दीवारों पर रंगें, जब गर्मियों की सजावट की बात आती है, तो शांति का एहसास कराने वाले कलर्स का सेलेक्शन करना जरुरी होता है. हल्का पीला, हल्का ब्राउन और सफेद जैसे शांत, अच्छे रंगों को चूज करें. इन रंगों की एक पॉजिटिव एनर्जी होती है, जो कमरे के टेंपरेचर को कम करती है और एक शांत माहौल तैयार करती है. 

Trending news