होली में सिर्फ अपने चेहरे और कपड़ों को ही नहीं अपने घर की दीवारों को भी कलरफुल बना सकते हैं आप, इसके लिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं, आप आसानी से इस काम को अंजाम दे सकते हैं.
Trending Photos
Home Decor In Holi: होली एक ऐसा पर्व है जिसका इंतजार बच्चों से लेकर बुजर्गों तक को सालोंभर रहता है. तो इस मौके पर क्यों न अपने घर को खास बनाएं. त्योहार की तैयारी घर की सजावट के बिना अधूरी है, और इस फेस्टिवल में आपके मकान में कई मेहमान आते हैं तो ऐसे में होम डेकॉर पर खास ध्यान देना जरूरी है. होली आने ही वाली है और ऐसे में आसान, बजट फ्रेंडली तरीक़े से घर सजाना सीखें.
होली में कैसे करें होंम डेकॉर?
होम एंड लाइफस्टाइल इंफ्ल्यूएंसर छवि त्यागी (Chhavi Tyagi) ने बताया कि रंगों के त्यौहार में घर को सजाने के लिए आपको ज्यादा मशक्कत नहीं करनी होगी, आप आसानी से होम डेकॉर कर सकते हैं
पहला तरीका
1. इसके लिए आपको चाहिए रंग बिरंगी पेपर और कोई भी धागा, ऊन या रिबन.
2. पेपर को एक जैसे साइज़ के ट्रायंगल में काट लाइन और ग्लू या स्टेपर से रिबन पर चिपका लें.
3. इससे बनेगा एक बंटिंग बैनर.
4. कम से कम ऐसे 5 अलग रंग के बैनर बना लें.
6. दीवार की चौड़ाई और लंबाई के हिसाब से लेंथ रख सकते हैं.
7. अब इसको पेपर टेप या मास्किंग टेप की सहायता से दीवार पर दोनों छोर पर चिपका लें.
8. आस पास कोई भी स्टूल या साइड टेबल रख लें.
9. पौधे रखने से घर की सजावट में चार चाँद लग जाते हैं.
10. कोई भी अच्छा सा मैट बिछा लें और उस पर रंगीन कुशन रख लें.
11. बस बन गया आपका अपने फोटो बूथ.
12. इसमें आपकी होली की फोटोज भी अच्छी आयेंगे और मेहमान भी तारीफ़ किए बिना रह नहीं पाएंगे.
दूसरा तरीका
1. सबसे पहले आप अलग-अलग रंगों के ढेर सारे पेपर फ्रिल्स ले लें.
2. इन सभी कलरफुल पेपर फ्रिल्स के एक छोर को एक एक करके दीवार पर वर्टिकली दीवार पर चिपका दें.
3. अब आप सभी पेपर फ्रिल्स को एक एक करके स्पाइरल शेप में घुमाकर नीचे किसी टेप से चिपका लें.
4. आप इसके पास बेड को चादर और कुशन से सजा लें.
5. एक्स्ट्रा डेकोरेशन के लिए आप आसपास प्लांट के गमले सजा सकते हैं.
6. अब अगर यहां पर आप मेहमानों को बैठाएंगे तो वो आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे.