How to do milk manicure at home: घर पर 3 आसान स्टेप्स से करें मिल्क मैनीक्योर, बिना पैसा खर्च करें ही शाइनी हो जाएंगे नेल्स
Nails Care Tips: आज हम आपके लिए दूध की मदद से घर पर मैनीक्योर करने की विधि लेकर आए हैं. दूध आपके कटे हुए नेल्स को भी रिपेयर करने में मददगार होता है.
Trending Photos

How to do milk manicure at home: नाखून आपके हाथों की शोभा को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं. इसलिए नाखूनों का साफ और चमकदार होना जरूरी होता है. इसके लिए आप पार्लर में जाकर महंगे-महंगे मैनीक्योर कराते हैं जिससे आपकी जेब पर खर्च बढ़ जाता है. ऐसे में आज हम आपके लिए दूध की मदद से घर पर मैनीक्योर करने की विधि लेकर आए हैं. दूध की मदद से स्किन मॉइस्चराइज रहती है. इसके साथ ही दूध आपके कटे हुए नेल्स को भी रिपेयर करने में मददगार होता है. इसके साथ ही दूध मैनीक्योर आपके नाखूनों को साफ-सुथरा और चमकदार बनाने में भी सहायक होता है, तो चलिए जानते हैं (How to do milk manicure at home) घर पर दूध मैनीक्योर कैसे करें.....