Winter wedding Outfit: चाहे शादी खुद की हो या किसी रिश्तेदार या फ्रेंड की हर कोई बेस्ट लुक में नजर आना चाहता है. ऐसे में ठंड के मौसम में शादी अटेंड करना बहुत ज्यादा हैक्टिक हो जाता है अगर यह पता ना हो कि ड्रेस अप कैसे करें.
Trending Photos
How To Choose A Wedding Dress: ठंड के मौसम में शादी करना फैशन के नजरिए से थोड़ा ट्रिकी है. क्योंकि सर्दी के कारण फैशन को मेंटेन रखना बहुत ही मुश्किल होता है. स्लीवलेस और शॉर्ट ड्रेस का कोई ऑप्शन नहीं रह जाता है, जो कि लोगों के बहुत ही कॉमन ऑप्शन होते हैं. ऐसे में विंटर वेडिंग ऑउटफिट कैसे चुनें यह एक बड़ी परेशानी हो जाती है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ईजी टिप्स यहां दे रहे हैं, जिसकी मदद से आप ठंड में भी अपने हुस्न का जलवा बिखेर सकती हैं.
फुल स्लीव्स वेलवेट ब्लाउज बनाएं
यदि आप शादी में लहंगा या साड़ी पहनने का प्लान कर रही हैं, तो इसके साथ फुल स्लीव्स के वेलवेट ब्लाउज रेडी करवाएं. ऐसा करने से आप खूबसूरत दिखने के साथ ठंड से भी बची रहेंगी. क्योंकि वेलवेट मोटा और गर्म कपड़ा होता है.
जैकेट की जगह लें शॉल
जैकेट आपके ड्रेस को पूरी तरह से ढक लेता है. इसके साथ ही इसे कई तरह से कैरी भी नहीं किया जा सकता है. लेकिन यदि आप शॉल लेती हैं, तो इसे ड्रेप करके भी यूज कर सकती हैं. या इसे दुप्पटे को हाथों में लपेट कर रख सकती हैं. इसके अलावा यदि आप जैकेट खरीद रही हैं, तो डिजाइनर जैकेट बेस्ट ऑप्शन है.
हैवी ड्रेस लें
हैवी वर्क वाले ड्रेस ठंड की शादियों में पहनने के लिए बिल्कुल परफेक्ट होते हैं. इससे बॉडी में गर्माहट भी बनी रहती है. हालांकि आपको यह जरूर ध्यान रखना होगा कि आप ड्रेस में पूरी तरह से कंफर्टेबल हो.
हाई नेक ड्रेस लें
इसमें कोई दोराय नहीं कि डीप नेक बहुत ही ग्लैमर्स लुक क्रिएट करता है. लेकिन हाई नेक ड्रेस के साथ भी आप खूबसूरत नजर आ सकते हैं. खासबात तो यह है कि हाई नेक ड्रेस के साथ आपको ज्यादा ज्वेलरी की भी जरूरत नहीं होती है.