Hair Tips: चमकदार बालों की चाहत सब रखते हैं, लेकिन सबको सही तरीका पता नहीं होता है. आज हम लेकर आए हैं ऐसे घरेलू नुस्खे जिनकी मदद से आप कुछ ही समय में खूबसूरत बाल पा सकते हैं.
Trending Photos
Silky-Shiny Hair: रूखे और फिजी बाल किसी को पसंद नहीं होते हैं. सभी की चाहत होती है कि उनके सिल्की-शाइनी और खूबसूरत बाल हों. लेकिन ड्राइ और रूखे बालों से खूबसूरत बालों को पाने में काफी मशक्कत करनी होती है. पार्लर में हजारों रुपये खर्च हो जाते हैं, लेकिन ये सब तरीके लंबे वक्त तक काम नहीं कर पाते हैं. बाल वापस से रफ और ड्राइ हो जाते हैं, यदि नैचुरल तरीके से बालों को सिल्की बनाया जाए, तो न तो पार्लर जितने खर्च की जरुरत होती है और न ही केमिकल लगाने की. हमारे घरों में ही कुछ ऐसे सामान मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल कर हम बालों को सिल्की और चमकदार बना सकते हैं. तो आइए जानते हैं ऐसे घरेलू नुस्खें जिनसे कुछ ही समय में आपके बालों का रूखापन खत्म हो जाएगा और आपके बाल चमकदार दिखने लगेंगे.
अंडा और बादाम तेल
अंडे में प्रोटीन के अलावा कई सारे विटामिन और मिनरल्स होते हैं जो बालों के लिए फायदेमंद हैं. अंडे के पीले भाग को बादाम के तेल के साथ मिलकर बालों में लगाने से बालों में शाइन आती है. इस घोल को लगभग आधे घंटे तक बालों में लगाने से जबरदस्त फायदा मिलता है.
बीयर
बीयर में कई तत्व ऐसे होते हैं जो बालों की सुंदरता बढ़ाने में लाभकारी हैं. बीयर को कंडीशनर की तरह इस्तेमाल किया जाता है शैंपू से धुले हुए बालों पर, बीयर को कंडीशनर की तरह 2-3 मिनट तक लगाएं और फिर ठंडे पानी से बालों को धो लें इससे बालों से रूखापन दूर हो जाता है और शाइन आ जाती है. बीयर के फायदे देखते हुए आजकल कई शैंपू बनाने वाली कंपनियां भी शैंपू में इसका इस्तेमाल कर रहीं हैं.
दूध और बेसन
दूध प्रोटीन से भरपूर होता है और बेसन में भी कई तत्व ऐसे हैं जो बालों को खूबसूरत बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं बेसन में दूध मिलाकर इस घोल को 15 मिनट तक बालों पर लगाएं. बालों का रूखापन गायब हो जाएगा और बाल चमकदार हो जायेंगे. इस घोल के लगाने से दो मुंहे बाल भी ठीक हो जाते हैं.
एप्पल साइडर विनेगर
एप्पल साइडर विनेगर में मौजूद पौटेशियम और एसिटिक एसिड बालों से गंदगी दूर कर उन्हें चमकदार बना देते है. एप्पल साइडर विनेगर को पानी में मिलाकर बालों पर लगाएं और लगभग 15 मिनट बाद बालों को धो लें. इससे बालों का रूखापन दूर हो जाता है, बाल खूबसूरत हो जाते हैं.
शहद
शहद एक अच्छा हीलिंग एजेंट है. शहद बालों को नरम और सिल्की बनाती है. शहद को गर्म पानी में मिलाकर लगाने से बाल शाइनी हो जाते हैं. इस नुस्खे को हफ्तें में दो बार इस्तेमाल करने से बालों की ड्राइनेस खत्म हो जाती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर