Skin Care Tips: आज हम आपके लिए आफ्टर सन स्प्रे बनाने की विधि लेकर आए हैं. इससे आपकी स्किन टैनिंग और सनबर्न जैसी समस्या से बची रहती है. इसके साथ ही इससे आपकी स्किन को इंस्टेंट कूलिंग का एहसास भी होता है.
Trending Photos
How To Make After Sun Spray: गर्मियों का मौसम आते ही तेज धूप के चलते आपकी स्किन टैन और डल हो जाती है. सूरज की यूवी किरणों की वजह से सन बर्न की समस्या हो जाती है. ऐसे में आज हम आपके लिए आफ्टर सन स्प्रे बनाने की विधि लेकर आए हैं. इस आफ्टर सन स्प्रे को एलोवेरा जेल, कोकोनट ऑयल और एसेंशियल ऑयल की मदद से तैयार किया जाता है. इसलिए जब आप सन से घर वापस आने के बाद इस स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपकी स्किन टैनिंग और सनबर्न जैसी समस्या से बची रहती है. इसके साथ ही इससे आपकी स्किन को इंस्टेंट कूलिंग का एहसास भी होता है, तो चलिए जानते हैं (How To Make After Sun Spray) आफ्टर सन स्प्रे कैसे बनाएं......
आफ्टर सन स्प्रे बनाने की आवश्यक सामग्री-
एलोवेरा जेल 1/2 कप
विच हेज़ल हाइड्रोसोल 1/4 कप
अरारोट पाउडर एक बड़ा चम्मच
लैवेंडर एसेंशियल ऑयल 7-8 बूंदे
पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल 4-5 बूंदे
कैमोमाइल एसेंशियल ऑयल 4-5 बूंदे
वर्जिन कोकोनट ऑयल 2-3 बड़े चम्मच
आफ्टर सन स्प्रे कैसे बनाएं? (How To Make After Sun Spray)
आफ्टर सन स्प्रे बनाने के लिए आप सबसे पहले नारियल तेल को पिघलाएं.
फिर आप एलोवेरा पत्ती को काटकर फ्रेश जेल निकाल लें.
इसके बाद आप एक छोटे से बाउल में एलोवेरा जेल, विच हेज़ल और पिघला हुआ कोकोनट ऑयल डालें.
फिर आप इसमें लैवेंडर, पेपरमिंट और कैमोमाइल एसेंशियल ऑयल डालें.
इसके बाद आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें.
फिर आप इसमें धीरे-धीरे अरारोट पाउडर डाल दें.
इसके बाद आप इसको तब तक फेंटें जब तक कि मिक्चर की कंसिस्टेंसी स्प्रे लायक ना बन जाएं.
फिर आप तैयार मिक्चर को आप एक साफ स्प्रे बोतल में भर लें.
अब आपका आफ्टर सन स्प्रे बनकर तैयार हो चुका है.
फिर आप इसको इस्तेमाल करने से पहले अच्छी तरह से शेक कर लें.
आप धूप से वापिस आने के बाद इस स्प्रे का उपयोग कर सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी