Cooking Tips: आज हम आपके लिए न्यूटेला मग केक बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. न्यूटेला मग केक स्वाद में बेहद लजीज लगता है. इसको आप होली पर बनाकर बच्चों को सरप्राइस कर सकते हैं.
Trending Photos
How To Make Nutella Mug Cake: होली रंगों भरा त्योहार है जोकि भारत में हर साल बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल होली 8 मार्च 2023 को पूरे भारत में सेलिब्रेट की जाने वाली है. भारत का कोई भी त्योहार पकवान और मिठाइयों के बिना अधूरा होता है. ऐसे में आज हम आपके लिए न्यूटेला मग केक बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. न्यूटेला मग केक स्वाद में बेहद लजीज लगता है. इसको आप होली पर बनाकर बच्चों को सरप्राइस कर सकते हैं. इसको बनाना भी काफी आसान होता है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Nutella Mug Cake) न्यूटेला मग केक बनाने की विधि.....
न्यूटेला मग केक बनाने की आवश्यक सामग्री-
मैदा 1/4 कप
न्यूटैला 1/4 कप
दूध 3 चम्मच
बेकिंग पाउडर 1/4 चम्मच
अंडा 1 (ऑप्शनल)
गार्निश के लिए चेरी- स्ट्रॉबेरी जैम या व्हिप्ड क्रीम (ऑप्शनल)
न्यूटेला मग केक कैसे बनाएं? (How To Make Nutella Mug Cake)
न्यूटेला मग केक बनाने के लिए आप सबसे पहले आप एक बाउल में न्यूटेला और मैदा लें.
फिर आप इन दोनों को अच्छी तरह से फेंट लें और एक अंडा डालकर सॉफ्ट होने तक फेंट लें.
इसके बाद आप इसमें दूध और बेकिंग पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिला लें.
फिर आप इसको अच्छी तरह से मिलाने के लिए कम से कम तीन-चार मिनट तक चलाते रहें.
इसके बाद आप इस मिक्चर को एक माइक्रोवेव सेफ मग में डालें और मग को थोड़ा खाली रखें.
फिर आप इसको लगभग 1.5 मिनट तक माइक्रोवेव में अच्छी तरह से बेक कर लें.
अब आपका यमी न्यूटेला मग केक बनकर तैयार हो चुका है.
फिर आप इसको स्ट्रॉबेरी जैम या वनीला आइसक्रीम से गार्निश करके सर्व करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं