Iftar Special: एनर्जी का बूस्टर है रिफ्रेशिंग रोज़ मोइतो ड्रिंक, इफ्तार के लिए ऐसे बनाकर तैयार करें
Advertisement
trendingNow11644271

Iftar Special: एनर्जी का बूस्टर है रिफ्रेशिंग रोज़ मोइतो ड्रिंक, इफ्तार के लिए ऐसे बनाकर तैयार करें

Cooking Tips: आज हम आपके लिए रोज़ मोइतो बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. ये ड्रिंक आपको तुरंत ताजगी और एनर्जी प्रदान करती है. इसके साथ ही इससे आपका पेट भी अच्छी तरह से भरा महसूस होता है, तो चलिए जानते हैं रोज़ मोइतो कैसे बनाएं.

Iftar Special: एनर्जी का बूस्टर है रिफ्रेशिंग रोज़ मोइतो ड्रिंक, इफ्तार के लिए ऐसे बनाकर तैयार करें

How To Make Rose Moito: रमजान का पाक माह चल रहा है. मुस्लिम लोग इस महीने को खुदा की रहमत और बरकत का मानते हैं. इन दिनों में मुस्लिम लोग पूरी शिद्दत के साथ रोजे रखते हैं. रोजे में लंबे समय तक भूखे प्यासे रहना होता है. ऐसे में आप सहरी और इफ्तार में खाने-पीने की ऐसी चीजों को शामिल करने की आवश्यकता होती है जोकि आपके शरीर में एनर्जी बनाए रखे. ऐसे में आज हम आपके लिए रोज़ मोइतो बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. ये ड्रिंक आपको तुरंत ताजगी और एनर्जी प्रदान करती है. इसके साथ ही इससे आपका पेट भी अच्छी तरह से भरा महसूस होता है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Rose Moito) रोज़ मोइतो कैसे बनाएं.....

रोज़ मोइतो बनाने की आवश्यक सामग्री-

नींबू का रस 1 
सफेद नमक चुटकी भर 
काला नमक चुटकी भर 
काली मिर्च पाउडर चुटकी भर 
सब्जा/ चिया सीड्स 2 बड़े चम्मच भिगोए हुए
रूह आफजा/रोज़ सिरप 4-5 बड़े चम्मच 
पुदीना के पत्ते 2-3 
आइस क्यूब्स
प्लेन सोडा 1 बोतल 

रोज़ मोइतो कैसे बनाएं? (How To Make Rose Moito) 

रोज़ मोइतो बनाने के लिए आप सबसे पहले एक गिलास लें.
फिर आप इसमें नींबू का रस, सफेद नमक, काला नमक और काली मिर्च डालें.
इसके बाद आप इसमें रूह अफजा, पुदीने के पत्ते, सब्जा/चिया सीड्स और आइस क्यूब्स डाल दें.
फिर आप इसमें गिलास में सोडा डालकर अच्छी तरह से मिला लें.
अब आपकी रिफ्रेशिंग रोज़ मोइतो ड्रिंक बनकर तैयार हो चुकी है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news