Hair Care Tips: आज हम आपके लिए घर पर शिकाकाई शैंपू बनाने की विधि लेकर आए हैं. शिकाकाई को पुराने समय से ही बालों की देखभाल में शामिल किया जाता रहा है. इस शैंपू के इस्तेमाल से आपके बालों का झड़ना बंद हो जाता है आपके बाल दोगुनी तेजी से बढ़ते हैं.
Trending Photos
How To Make Shikakai Shampoo At Home: काले, घने और लंबे बालों की चाहत कौन नहीं करता है. अपनी इसी चाहत को पूरा करने के लिए वो महंगे और केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स का सहारा तक लेते हैं. लेकिन ये आपको मनचाहे रिजल्ट प्रदान नहीं करते हैं. ऐसे में अगर आप चाहें तो कम पैसों और नेचुरल चीजों से भी बालों की देखभाल कर सकते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए घर पर शिकाकाई शैंपू बनाने की विधि लेकर आए हैं. शिकाकाई को पुराने समय से ही बालों की देखभाल में शामिल किया जाता रहा है. इस शैंपू के इस्तेमाल से आपके बालों का झड़ना बंद हो जाता है आपके बाल दोगुनी तेजी से बढ़ते हैं. इसके साथ ही इससे आपके बालों का नेचुरल कलर बरकरार रहता है. वहीं स्कैल्प इंफेक्शन का भी खतरा दूर होता है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Shikakai Shampoo At Home) शिकाकाई शैंपू कैसे बनाएं.....
शिकाकाई शैंपू बनाने के लिए सामग्री- (ingredients for shikakai shampoo)
शिकाकाई 250 ग्राम
मेथी दाना 100 ग्राम
रीठा 100 ग्राम
50 ग्राम सूखा आंवला
सूखे करी पत्ते 10 से 15
नीम की पत्तियां 10-15 सूखी
शिकाकाई शैंपू कैसे बनाएं? (method of shikakai shampoo)
शिकाकाई शैंपू बनाने के लिए आप सबसे पहले एक मिक्सर जार लेें.
फिर आप इसमें 250 ग्राम शिकाकाई, 100 ग्राम मेथी दाना और 100 ग्राम रीठा डालें.
इसके साथ ही आप इसमें 50 ग्राम सूखा आंवला, 10 से 15 सूखे करी पत्ते और 10-15 सूखी नीम की पत्तियां डालें.
फिर आप इन सारी चीजों को एक साथ अच्छी तरह से पीसकर पाउडर बना लें.
इसके बाद आप इस पाउडर को अच्छी तरह से छानकर एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर लें.
शिकाकाई शैंपू कैसे अप्लाई करें (how to apply shikakai shampoo)
शिकाकाई शैंपू को इस्तेमाल करने के लिए आप सबसे पहले कंटेनर से 3 से 4 चम्मच पाउडर निकालें.
फिर आप इसमें आवश्यकतानुसार पानी डालकर घोल तैयार कर लें.
इसके बाद आप इसको बालों में अच्छी तरह से अप्लाई कर लें.
फिर आप इसको कम से कम 10 से 15 मिनट तक बालों में लगाकर छोड़ दें.
इसके बाद आप साधारण पानी से बालों को धोकर साफ कर लें.
अगर आप इस शैंपू को हफ्ते 1 बार आजमाते हैं तो बालों की हर एक समस्या दूर होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|