प्लास्टिक के डिब्बे से नहीं हट रहे तेल-हल्दी के जिद्दी दाग? आजमाएं ये आसान ट्रिक
Advertisement
trendingNow11032779

प्लास्टिक के डिब्बे से नहीं हट रहे तेल-हल्दी के जिद्दी दाग? आजमाएं ये आसान ट्रिक

अक्सर आप किचन में प्लास्टिक के डिब्बों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार जब ये डिब्बे गंदे हो जाते हैं तो आप इन्हें फेंक देते हैं. जानें आसान तरीका  जिससे आप प्लास्टिक के डिब्बे पर लगे दाग आसानी से हटा सकते हैं. 

प्लास्टिक के डिब्बे से नहीं हट रहे तेल-हल्दी के जिद्दी दाग? आजमाएं ये आसान ट्रिक

नई दिल्ली: अक्सर आप किचन में प्लास्टिक के डिब्बों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार जब ये डिब्बे गंदे हो जाते हैं और इन पर लगे जिद्दी दाग नहीं हटते तो आप इन्हें फेंक देते हैं. यहां हम आपको आसान तरीका बताएंगे जिससे आप प्लास्टिक के डिब्बे पर लगे हल्दी और तेल के जिद्दी दाग आसानी से हटा सकते हैं. 

  1. रबिंग अल्कोहल से प्लास्टिक को साफ कर सकते हैं.
  2. चिकनाई को हटाने के लिए नमक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. 
  3. बेकिंग सोडा के पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

बेकिंग सोडा का पेस्ट

प्लास्टिक के डिब्बे में चिकनाई बहुत ज्यादा है और तेल के दाग ​नहीं जा रहे तो बेकिंग सोडा के पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए पानी के साथ थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाएं और इसे प्लास्टिक कंटेनर के दाग पर 30 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. ऐसा करने दाग हट जाएंगे.

नमक से करें सफाई

तेल और चिकनाई को हटाने के लिए नमक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. गुनगुने पानी में कपड़ा डुबोएं और उसमें नमक लगाकर दाग पर घिसें. अगर दाग पूरी तरह से न हटे तो इस प्रक्रिया को आप रिपीट कर सकते हैं.

हैंड सैनिटाइजर

रबिंग अल्कोहल से प्लास्टिक को साफ कर सकते हैं. हैंड सैनिटाइजर को दाग वाली जगह पर लगाएं और इसे 2 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें. इसके बाद बर्तन को साफ कर लें. 

इन गंभीर बीमारियों से आपको बचाती है रोज ब्रश करने की आदत, भूलकर न करें ये गलती

सफेद सिरका

1 कप पानी में 1 बड़ा चम्मच सफेद सिरका डालकर प्लास्टिक कंटेनर में थोड़ी देर के लिए रख दें. इसके बाद प्लास्टिक कंटेनर को नॉर्मल तरीके से धो लें.  

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news