Nose block remedies: बंद नाक को खोलना है तो प्‍याज का इस तरह करें इस्‍तेमाल, बहुत काम आएगा ये नुस्‍खा
Advertisement
trendingNow11484621

Nose block remedies: बंद नाक को खोलना है तो प्‍याज का इस तरह करें इस्‍तेमाल, बहुत काम आएगा ये नुस्‍खा

Nose congestion: क्‍या सर्दी में आप की नाक भी बंद हो जाती है? इस समस्‍या से छुटकारा पाने के लिए आप प्‍याज का स्‍मार्ट तरीके से इस्‍तेमाल कर सकते हैं. 

Nose block remedies: बंद नाक को खोलना है तो प्‍याज का इस तरह करें इस्‍तेमाल, बहुत काम आएगा ये नुस्‍खा

Home remedies for Blocked Nose: सर्दी के मौसम में बंद नाक की समस्‍या बहुत ही परेशान करती है. इसके अलावा सर्दी-जुकाम की समस्‍या भी बनी रहती है. ऐसा इसलिए होता है क्‍योंकि सर्दी के मौसम में ठंड की वजह से वायरस और बैक्‍टीरिया ज्‍यादा अटैक करते हैं. इसी वजह से नाक में भी संक्रमण हो जाता है. नाक के भीतर मौजदू मेम्‍ब्रेन में सूजन आ जाती है और इसी वजह से नाक में कई बार सूजन आ जाती है और नाक बंद हो जाती है. जिन लोगों की इम्यूनिटी मजबूत नहीं होती है, उन्‍हें ज्‍यादा समस्‍या का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आप प्‍याज के छिलकों और प्‍याज कर रस इस्‍तेमाल कर सकते हैं.   

बंद नाक की समस्या कैसे होगी खत्‍म 

सर्दी के मौसम में नाक का बंद होना बहुत ही आम समस्‍या है. ऐसे में प्‍याज का रस और उसके छिलकों का इस्‍तेमाल किया जा सकता है. ये दोनों चीजें बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकती हैं. बंद नाक से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप प्‍याज का इस तरह से इस्तेमाल करें. 

1. जिन लोगों को बंद नाक की समस्या है. उन्‍हें प्‍याज के छिलके को 4 से 5 मिनट तक सूंघना होगा. ऐसा करने से उन्‍हें निश्चिंत ही फायदा मिलेगा. इन छिलकों में ऐसे गुण होते हैं जो आपकी बंद नाक को सही करने में मदद करते हैं. 

2. इसके अलावा आप प्याज के रस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे भी बंद नाक की समस्या खत्‍म हो जाती है. इसके लिए आपको लाल प्याज का रस निकालना होगा और इसकी कुछ बूंदे नाक में डालनी होगी. अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको तुरंत ही फायदा मिल जाएगा. 

आपको बता दें कि प्याज में ऐसे गुण मौजूद होते हैं जो नाक के बैक्टीरिया और वायरस को खत्म करते हैं. अगर इसका इस्‍तेमाल करते हैं तो नाक के मेम्ब्रेन में सूजन कम हो जाती है, जिससे बंद नाक से छुटकारा मिल जाता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news