Pigmentation Treatment: झाइयों को कम कर देती हैं किचन में रखी ये 2 चीजें, ट्राई करके देखें एक्सपर्ट का ये नुस्खा
Advertisement

Pigmentation Treatment: झाइयों को कम कर देती हैं किचन में रखी ये 2 चीजें, ट्राई करके देखें एक्सपर्ट का ये नुस्खा

Skin Care Tips: आज हम झाइयों के लिए ग्रीन टी फेस मास्क बनाने की विधि लेकर आए हैं. अगर आप इन नुस्खे को हफ्ते में 2-3 बार आजमाते हैं तो इससे आपकी झाइयां कम होने लगती हैं. वहीं ये नुस्खा किफायती होने के साथ-साथ केमिकल फ्री भी होता है. 

Pigmentation Treatment: झाइयों को कम कर देती हैं किचन में रखी ये 2 चीजें, ट्राई करके देखें एक्सपर्ट का ये नुस्खा

Green Tea Face Mask For Pigmentation: हर कोई बेदाग त्वचा चाहता है. लेकिन आज के समय में चेहरे पर दाग-धब्बे या झाइयों की समस्या आम है. इसके कई कारण होते हैं जैसे- ज्यादा समय तक खुली धूप में रहना, हार्मोनल बदलाव या बढ़ती उम्र या फिर चेहरे की नियमित सफाई न करना आदि. वैसे तो बाजार में आपको कई ऐसे प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे जो झाइयों को दूर करने का दावा करते हैं. लेकिन ये प्रोडक्ट्स महंगे और केमिकलयुक्त हो होते ही हैं साथ ही इनके कोई खास रिजल्ट देखने को भी नहीं मिलते हैं. ऐसे में आज हम झाइयों के लिए ग्रीन टी फेस मास्क बनाने की विधि लेकर आए हैं. अगर आप इन नुस्खे को हफ्ते में 2-3 बार आजमाते हैं तो इससे आपकी झाइयां कम होने लगती हैं. वहीं ये नुस्खा किफायती होने के साथ-साथ केमिकल फ्री भी होता है. इसको आजमाना भी काफी आसान है, तो चलिए जानते हैं (Green Tea Face Mask For Pigmentation) झाइयों के लिए ग्रीन टी फेस मास्क कैसे आजमाएं......

झाइयों के लिए ग्रीन टी फेस मास्क बनाने के लिए सामग्री 
ग्रीन-टी 2 से 3 चम्मच
शहद 1 चम्मच

झाइयों के लिए ग्रीन टी फेस मास्क कैसे करें बनाएं? (How To Make Green Tea Face Mask For Pigmentation)
झाइयों के लिए ग्रीन टी फेस मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.
फिर आप इसमें 2 से 3 चम्मच ग्रीन-टी और 1 चम्मच शहद डालें.
इसके बाद आप इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर स्मूद पेस्ट बना लें.
अब आपका झाइयों के लिए ग्रीन टी फेस मास्क बनकर तैयार हो चुका है. 

झाइयों के लिए ग्रीन टी फेस मास्क कैसे इस्तेमाल करें? (How To Use Green Tea Face Mask For Pigmentation)
झाइयों के लिए ग्रीन टी फेस मास्क को लगाने से पहले फेस वॉश करके पोंछ लें.
फिर आप अपने पूरे फेस पर तैयार मास्क को अच्छी तरह से लगाएं.
ध्यान रहे आपकी आंख इस मास्क से बची रहें.
इसके बाद आप इसको 20-30 मिनट तक लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें.
फिर आप साधारण पानी से चेहरे को धोकर साफ कर लें.
अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस मास्क को हफ्ते में 2-3 बार ट्राई करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानका री घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news