Trending Photos
नई दिल्ली: सर्दियों में कई लोगों की त्वचा काफी ड्राई (Dry Skin) हो जाती है. ड्राई स्किन को नमी प्रदान करने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट (Beauty Products) का इस्तेमाल किया जाता है. लाख जतन के बाद भी अगर त्वचा की समस्याओं का समाधान नहीं मिल रहा है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है.
स्किन की देखभाल के लिए केमिकल प्रोडक्ट्स के बजाय घरेलू उपायों (Home Remedies) को आजमाना ज्यादा बेहतर है. त्वचा पर तिल का तेल (Sesame Oil Benefits) लगाना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.
तिल के बीज (Sesame Seeds) मोनो और पॉलीअनसैचुरेटेड (Polyunsaturated) फैट (जैसे लिनोलिक, ओलिक, पामिटिक (Palmitic) और स्टीयरिक (Stearic)) से भरपूर होते हैं. साथ ही ये ओमेगा-6 फैटी एसिड, फ्लेवोनोइड फेनोलिक एंटीऑक्सीडेंट (Antioxidant), विटामिन (ए, ई, बी 1, बी 2 और बी 3), जिंक आदि से भी भरपूर होते हैं, जो सर्दी के मौसम में आपकी स्किन की देखभाल (Winter Skin Care) करते हैं.
तिल के तेल (Sesame Oil) में नैचुरल एंटीऑक्सीडेंट (Antioxidant) मौजूद होते हैं, जो हानिकारक अल्ट्रावायलेट (Ultraviolet) किरणों से बचाते हैं. आप इसका उपयोग सनबर्न (Sunburn) के इलाज के लिए भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- America में खूबसूरत लड़कियों के बीच बढ़ रहा नया ट्रेंड, जानिए क्या है 'Dirty Relation'
तिल के तेल (Til Ka Tel) में जीवाणुरोधी गुण (Antibacterial Properties) होते हैं, जो मुंहासे, दाने, ब्लैकहेड्स (Blackheads) और व्हाइटहेड्स (Whiteheads) की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करते है.
तिल का तेल (Sesame Oil) त्वचा की डेड सेल्स (Dead Cells) को निकालने में मदद करता है. इसमें मौजूद फैटी एसिड और विटामिन झुर्रियों (Wrinkles) को कम करते हैं. यह तेल फाइन लाइन्स और बढ़े हुए रोमछिद्रों को भी कम करता है. तिल के बीज में मौजूद पॉलीफेनोल त्वचा को तैलीय चमक प्राप्त करने से भी रोकता है.