Earwax Removing: इस तरह कान की सफाई करना खतरनाक, बहरेपन का होता है रिस्क
topStories1hindi1560350

Earwax Removing: इस तरह कान की सफाई करना खतरनाक, बहरेपन का होता है रिस्क

How To Remove Earwax: कान हमारे शरीर का एक बेहद अहम अंग है, इसमें खराबी आ जाए तो जग सूना-सूना लगने लगता है, इसलिए कान की सफाई करते वक्त सावधानियां जरूरी हैं.

Earwax Removing: इस तरह कान की सफाई करना खतरनाक, बहरेपन का होता है रिस्क

Earwax Removing Mistakes: हमने अक्सर ये पाया होगा कि कान में कई बार मैल जम जाती है जिसके कारण सुनने में दिक्कतें आने लगती है. इस परेशानी को दूर करने के लिए हम कान की सफाई करते हैं, लेकिन अगर कुछ बातों का ख्याल न रखा गया तो हमारे शरीर के इस खास अंग को तगड़ा नुकसान पहुंच सकता है. ईयर वैक्स बनना एक नॉर्मल प्रोसेस है, ये असल में हमारे कान के पर्दे की सुरक्षा के लिए होता है, लेकिन अगर ये ज्यादा जमा हो जाए तो हियरिंग में दिक्कतें आती हैं. आइए जानते हैं कि वो कौन-कौन सी गलतियां है जो लोग अक्सर कान की सफाई के वक्त करते हैं.


लाइव टीवी

Trending news