Lychee Peel Benefits: लीची खाने के बाद आप भी फेंक देते हैं छिलके? जानिए स्किन के लिए कितना है फायदेमंद
Advertisement
trendingNow11723952

Lychee Peel Benefits: लीची खाने के बाद आप भी फेंक देते हैं छिलके? जानिए स्किन के लिए कितना है फायदेमंद

Benefits of Lychee Peel: शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जिसे लीची न पसंद हो, इसके मौसम का इंतजार हम सालोंभर करते हैं, लेकिन क्या इस फल को खाने के बाद आप भी इसके छिलके फेंक देते हैं, आप शायद इस बात को नहीं जानते होंगे कि ये स्किन के लिए काफी फायदेमंद है. 

Lychee Peel Benefits: लीची खाने के बाद आप भी फेंक देते हैं छिलके? जानिए स्किन के लिए कितना है फायदेमंद

Lichi Ke Chilke Ke Fayde: लीची का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है, ये एक ऐसा फल है जिसकी पैदावार मुख्य रूप से बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले में होती है और ये एक से दो महीने तक ही मार्केट में मिलता है. बच्चे, बूढ़े और जवान, हर उम्र के लोग इस लजीज फल के दीवाने हैं. हम में से ज्यादातर लोग लीची खाकर इसके छिलकों को कूड़ेदान में फेंक देते हैं, लेकिन अगर आप इसके फायदों के बारें में जानेंगे तो कभी भी ऐसा नहीं करेंगे. आइए जानते हैं कि इन छिलकों का इस्तेमाल आप कैसे स्किन केयर के लिए कर सकते हैं.

लीची के छिलकों के फायदे

1. चेहरे की डेड स्किन हटाएं
लीची के छिलकों की मदद से चेहरे पर डेड स्किन की परत साफ की जा सकती है. इसके लिए आप इन छिलकों को सुखा लें और फिर इसे दरदरा पीसल लें. अब इसमें गुलाब जल, एलोवेरा जेल औप चावल का आटा मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगा लें. अब हल्के हाथों से स्क्रब करें और तकरीबन 15 मिनट बाद फेस को साफ पानी से धो लें. ऐसा करने से डेड स्किन की परत निकल जाती है और चेहरा ग्लो करने लगता है.

2. गले की टैंनिंग से मिलेगा छुटकारा
जो लोग गले की टैनिंग से परेशान हैं उनके लिए लीची के छिलके असदार उपाय साबित हो सकते हैं. आप सबसे पहले छिलकों को पीस लें और इसमें नारियल तेल, हल्दी पाउडर, बेकिंग सोडा और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. अब गले में टैन एरियाज में इस लेप को लगाएं और धीरे-धीरे मसाज करें. इससे कालापन आसानी से दूर हो जाएगा.

3. एड़ियां होंगी साफ
लीची के छिलकों की मदद से आप एड़ियों की गंदगी साफ कर सकते हैं, क्योंकि ये बेहद असरदार उपाय है. इसके लिए आप इन छिलकों को दरदरा पीस दें, फिर इसमें सेब का सिरका, बेंकिंग सोडा और मुल्तानी मिट्टी मिक्स करें. अब इस पेस्ट को गंदी एड़ियों में लगा लें और करीब आधे घंटे के लिए सूखने के लिए छोड़ दें. आखिर में पेस्ट को प्यूमिक स्टोन से साफ कर लें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

5 घंटे से कम सोना कितना खतरनाक?  Diabetes में नारियल पानी पीना चाहिए या नहीं?

Trending news