Testicular Pain: टेस्टिस में दर्द होने की वजह से आपकी सेक्स लाइफ भी प्रभावित हो सकती है.हम यहां आपको बताएंगे कि पुरुषों में टेस्टिस में दर्द होने की क्या वजह हो सकती है?
Trending Photos
Testicular Pain: पुरुषों को टेस्टिस में दर्द के कारण काफी परेशानी रहती है. इससे डेली रूटीन के काम करने में भी परेशानी होती है. इतना ही नहीं टेस्टिस में दर्द होने की वजह से आपकी सेक्स लाइफ भी प्रभावित हो सकती है. परेशानी इतनी अधिक बढ़ जाती है कि लोग डिप्रेशन का भी शिकार होने लगते हैं. ऐसे में आपको टेस्टिस के दर्द को हल्के में लेने की गलती नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह आपके लिए एक बड़ी समस्या बन सकता है. चलिए ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि पुरुषों में टेस्टिस में दर्द होने की क्या वजह हो सकती है.
यह भी पढ़ें:Health Tips: शरीर में कमजोरी और थकान होने के पीछे हो सकते हैं ये बड़े कारण, न करें नजरअंदाज
ट्रामा होने के कारण-
टेस्टिस के ट्यूमर को ट्रामा कहते हैं, इसमें दर्द नहीं होता है, लेकिन इससे टेस्टिस प्रभावित होती है, इस बीमारी का पता लगाने के लिए आपको अल्ट्रासाउंड करना चाहिए. इसलिए अगर आपको टेस्टिस में दर्द की शिकायत हो तो उसे भूलकर भी इग्नोर ना करें.
चोट लगने के कारण-
बता दें पुरुषों के शरीर में टेक्सिस काफी संवेदनशील भाग होता है. अगर इसमें ज्यादा चोट लग जाए तो आदमी की मौके पर मौत हो सकती है.इसपर हल्का दबाव पड़ेने पर इसमें दर्द होता है. लेकिन कभी-कभी पुरानी चोट का भी असर रहता है, जिसकी वजह से इसमें दर्द हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Diabetes: डायबिटीज के मरीजों को खानी चाहिए चुकंदर? जानें सच्चाई
टेस्टिकल कैंसर भी है बड़ी वजह
अगर आपके टेस्टिस में सूजन या दर्द हो रहा है तो तुरंत इसकी जांच कराएं. बता दें कभी-कभी यह दर्द टेस्टिकल कैंसर का भी कारण बनती है.और यह टेस्टिस से पूरे शरीर में फैल जाता है.इसलिए टेस्टिस के दर्द को नजरअंदाज ना करें.
हर्निया बीमारी की वजह-
बहुत से लोगों के पेट की आंत कमजोर हो जाती है. इससे छोटी आंत के कुछ भाग नीचे की तरफ आ जाते हैं. इसके कारण अंडकोष में प्रेशर पड़ता है. इससे टेस्टिस में दर्द होता है.इतना ही नहीं ज्यादा वजन वाला सामान उठाने से भी टेस्टिस में दर्द होता है. अगर आपको जरा से भी ऐसे लक्षण दिखाई दें तो आप तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.
इंफेक्शन-
इंफेक्शन (infection) होने की वजह से भी टेस्टिस में दर्द हो सकता है.इसलिए अगर आप भी टेस्टिस के दर्द से परेशान हैं तो फौरन डॉक्टर से संपर्क करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)