कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. महामारी से बचने के लिए सरकार वैक्सीनेशन से लेकर इम्यूनिटी बूस्ट करने वाले तमाम उपायों को बढ़ावा दे रही है.
काली मिर्च रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है. जिससे कोरोना वायरस के अटैक से बचने में मदद मिलती है. आप घर में काढ़ा तैयार करें तो उसमें काली मिर्च (Black Pepper) का इस्तेमाल कर सकते हैं. काली मिर्च के मिश्रण के बाद यह काढ़ा कोरोना वायरस के खिलाफ और असरदार बन जाता है. आप चाहें, तो इसे गर्म पानी में उबालकर ड्रिंक के रूप में भी पी सकते हैं.
कोरोना में खांसी-जुकाम होना एक सामान्य लक्षण माना जा रहा है. ऐसे में अगर आपको भी खांसी-जुकाम या सर्दी लग जाए तो तुरंत काली मिर्च (Black Pepper) का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके लिए आपको शहद के साथ काली मिर्च के पाउडर को मिलाकर खाना चाहिए. यह देसी नुस्खा तुरंत असर दिखाता है और आपके खांसी-जुकाम को तुरंत ठीक कर देता है.
एक स्टडी के अनुसार काली मिर्च (Black Pepper) कैंसर से लड़ने में मददगार होती है. इसमें पिपेरीन नाम का रसायन होता है. जिसका हल्दी के साथ नियमित सेवन करने से कैंसर से बचाव हो सकता है. काली मिर्च महिलाओं में होने वाली ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी को भी रोकती है.
कोरोना महामारी में अधिकतर मौतें उन मरीजों की हुई हैं. जो डायबिटीज, किडनी, लीवर, कैंसर और हार्ट जैसी बीमारियों से पीड़ित थे. अगर आप अपने घर में बने भोजन में काली मिर्च (Black Pepper) का नियमित सेवन करते हैं तो इससे आपका ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है. जिससे डायबिटीज का खतरा भी कम हो जाता है.
अगर आप ज्यादा वजन या मोटापे से परेशान हैं. आपका पेट भी ठीक नहीं रहता है तो इसका समाधान भी काली मिर्च में छिपा है. आयुर्वेद के मुताबिक काली मिर्च (Black Pepper) से बना भोजन हमारे शरीर में जमे हुए फैट को कम करता है. इससे हमारा पाचन अच्छा रहता है और कम समय में काफी केलोरी बर्न हो जाती है. जिससे शरीर का वजन नियंत्रण में रहता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़