Advertisement
trendingPhotos904028
photoDetails1hindi

Cold Drink Hacks: सिर्फ पीने के लिए ही नहीं, इन कामों के लिए भी इस्तेमाल करेंगे कोल्ड ड्रिंक

हमारे आस-पास कुछ ऐसी चीजें मौजूद होती हैं, जिनसे हम अपनी जिंदगी को बहुत आसान (Life Hacks) बना सकते हैं. आमतौर पर गर्मियों में हर घर में कोल्ड ड्रिंक (Cold Drink) जरूर मिल जाती है. हालांकि कई बार ज्यादा दिनों तक कोल्ड ड्रिंक रखी रहने से उसकी झाग और स्वाद खत्म हो जाता है. ऐसे में आप कुछ कोल्ड ड्रिंक हैक्स (Cold Drink Hacks) जानकर अपना घर साफ कर सकते हैं.

कोल्ड ड्रिंक से चमकेंगे घर के बर्तन

1/6
कोल्ड ड्रिंक से चमकेंगे घर के बर्तन

अगर घर का कोई बर्तन जल गया है तो उसे साफ करने के लिए कोल्ड ड्रिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं (Cold Drink Hacks For Cleaning). बस एक रात पहले उसे फिज वाली कोल्ड ड्रिंक से पूरा भर कर रख दें और सुबह उठकर उसे नॉर्मल तरीके से ही साफ कर लें.

कीड़े-मकौड़ों को भगाने के काम आएगी कोल्ड ड्रिंक

2/6
कीड़े-मकौड़ों को भगाने के काम आएगी कोल्ड ड्रिंक

अगर फलों के आस-पास बहुत सारे कीड़े और छोटी-छोटी मक्खियां हो रही हैं तो उन्हें भगाने के लिए कोल्ड ड्रिंक का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए फलों के पास एक छोटी कटोरी में कोल्ड ड्रिंक भर कर रख दें. इसकी मीठी खुशबू चींटियों और अन्य कीड़ों को अट्रैक्ट करेगी और वे इसमें गिर जाएंगे.

कोल्ड ड्रिंक से हटाएं जूतों पर चिपकी च्यूइंग गम

3/6
कोल्ड ड्रिंक से हटाएं जूतों पर चिपकी च्यूइंग गम

कई बार पब्लिक प्लेस पर चलते हुए जूते के सोल में च्यूइंग गम चिपक जाती है. उसे निकालना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है. ऐसे में कोल्ड ड्रिंक की मदद ली जा सकती है. उस च्यूइंग गम पर कोल्ड ड्रिंक डालें और फिर वह बहुत आसानी से जूते से निकल जाएगी (Chewing Gum Removal Trick).

बालों से च्यूइंग गम हटाने के लिए करें इस्तेमाल

4/6
बालों से च्यूइंग गम हटाने के लिए करें इस्तेमाल

बालों से च्यूइंग गम (Chewing Gum Removal Trick) निकालना बहुत आसान है और इसमें कोल्ड ड्रिंक आपकी मदद कर सकती है. इसके लिए 20 सेकंड तक अपने बालों के उस हिस्से को कोल्ड ड्रिंक में डिप करें, जिसमें च्यूइंग गम लगी हो.

कोल्ड ड्रिंक से चमक जाएगा चश्मा

5/6
कोल्ड ड्रिंक से चमक जाएगा चश्मा

आमतौर पर चश्मा साफ करने के लिए उसे कपड़े से पोंछा जाता है, लेकिन इससे चश्मे के लेंस पर धूल के कणों से स्क्रैच पड़ जाता है. कोल्ड ड्रिंक किसी अच्छे ग्लास क्लीनर (Cold Drink Uses As Glass Cleaner) का काम कर सकती है. बस इसे चश्मे के लेंस पर डालें और फिर पानी से धोकर सुखा लें.

बड़े काम की है कोल्ड ड्रिंक

6/6
बड़े काम की है कोल्ड ड्रिंक

कोल्ड ड्रिंक की मदद से घर के छोटे-छोटे काम बहुत आसानी से किए जा सकते हैं (Cold Drink Uses). दरअसल, कोल्ड ड्रिंक को हम सिर्फ पीने के लिए नहीं बल्कि अन्य कामों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे न सिर्फ जले हुए बर्तन साफ किए जा सकते हैं बल्कि कीड़े-मकौड़े भी भगाए जा सकते हैं. जानिए कोल्ड ड्रिंक के कुछ बहुत मजेदार और आसान हैक्स (Cold Drink Hacks).

ट्रेन्डिंग फोटोज़