मुंह में छाले अक्सर लोगों के हो जाते हैं. जीभ, मसूड़ों, गालों या होंठों पर होने लगते हैं, इससे लोग काफी ज्यादा परेशान भी रहते हैं. इससे खाने-पीने में भी काफी ज्यादा मुश्किल हो जाती है. आपको बोलने में भी परेशानी हो सकती है. काफी महंगी-महंगी दवाईयों का भी असर नहीं होता है. आज आपको बताते हैं कैसे आप घरेलू उपायो से छालों का आसानी से ठीक कर सकते हैं.
मुंह के छाले काफी ज्यादा परेशान करते हैं. इनमें काफी ज्यादा दर्द होने लगता है जो सहन भी नहीं होता है. अगर आप इसे जल्दी से ठीक करना चाहते हैं तो आपको नमक के पानी के घोल से कुल्ला करना होगा, ऐसा करने से छाले सारे फट जाते हैं औऱ ठीक हो जाते हैं. आपको जल्दी ठीक करने के लिए ये चीजें रोजाना 2-3 बार करनी होगी. अगर ये लंबे समय तक रहें हैं तो आपको डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिए.
नॉर्मल छाले कुछ समय बाद ठीक हो जाते हैं लेकिन काफी लोगों के छाले घरेलू चीजों से ही ठीक रहते हैं. कभी-कभी ब्लीडिंग भी आने लग जाती है. तुलसी के पत्ते को आपको मुंह में चबाना चाहिए. इनमें एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक जैसे जरूरी गुण पाए जाते हैं, जो छालों को तुरंत ठीक कर देते हैं. तुलसी के 2-3 पत्ते चबाने से छालें ठीक हो जाते हैं और मुंह को भी ठंडक बनाता है.
एलोवेरा जेल इसका कड़वापन छालों को तुरंत ठीक कर देते है. छाले पर लगाने से दर्द और सूजन से काफी आराम मिलता है. आपको छालों पर इसे तब तक लगाना चाहिए, जब तक आपके छाले ठीक नहीं हो जाते हैं. रोजाना आपको 3-4 बार तो इसको जरूर लगाना चाहिए. इसको ताजा-ताजा लगाकर 5-10 मिनट के लिए छोड़ देना चाहिए. इससे आपको छालो से छुटकारा भी मिल सकता है.
नमक आपके कई रोगों को ठीक करने के बड़े काम आता है. नमक को छालों पानी जगह पर लगाने से आपको फायदा मिलता है. नमक के रोगाणुरोधी गुण आपके छालों को ठीक करने में काफी मददगार साबित होते हैं. शहद को छालों पर लगाने से ये आपके सूजन को काफी हद तक ठीक कर देती है. शहद के रोगाणुरोधी गुणों के कारण दर्द से राहत दिलाते हैं आपको एक बार जरूर करके देखना चाहिए.
नारियल तेल कई चीजों को ठीक करने के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसको आपको अपनी जीभ पर लगाना चाहिए. इसको लगाने से मसूड़ों पर जमने वाली गंदगी काफी दूर हो जाएगी. मेथी की पत्तियों को उबालकर उसके पानी से गरारे आपको करने चाहिए.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़