Advertisement
trendingPhotos2114487
photoDetails1hindi

Curly Hair: घुंघराले बालों से पाना चाहते हैं छुटकारा, घर पर रखी इन चीजों से एक बार में हो जाएंगे सीधे

बाल एक ऐसी चीज होती है जिसे लोग अच्छा और लंबा-घना रखना चाहते हैं. काफी लोगो के बाल घुंघराले होते हैं जितना भी कर लो लेकिन वो सीधे होने का नाम ही नहीं लेते हैं. कुछ लोग इनकी वजह से एक अच्छा हेयर स्टाइल भी नहीं बना पाते हैं. घुंघराले बालों का चलन हमेशा ही ट्रेंड में रहा है लेकिन काफी लड़कियां इन चीजों को पसंद नहीं करती है आज आपको बताते हैं कैसे आप घुंघराले बालों को सीधा कर सकते हैं.

 

दही

1/5
दही

घुंघराले बाल काफी लड़कियों को बेहद ही पसंद होते हैं और कुछ लोगों को ये बिल्कुल भी पसंद नहीं होते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आप बालों को एक दम सीधा कर दें तो उसके लिए आपको अपने बालों में दही को लगाना चाहिए. इसको लगाने से आपके बाल 2 दिन में सीधे होने लगेंगे. आप इसको हफ्ते में 2 बार लगा सकते हैं. बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में भी मदद करत है. इसको लगाने से आपके बालों को शाइन मिलेगी और कर्ल्स से भी छुटकारा मिलेगा.

अंडे का हेयर मास्क

2/5
अंडे का हेयर मास्क

घुंघराले बालों की वजह से कई बार हम जो हेयर स्टाइल चाहते हैं, वो नहीं बना पाते हैं. अंडे का हेयर मास्क बनाकर भी आप अपने बालों में आसानी से लगा सकते हैं. ये प्रोटीन से भरपूर माना जाता है. घुंघराले बालों पर इसे लगाने से बालों को मजबूती मिलती है. बालों को हाइड्रेशन देने के लिए भी ये काफी मददगार साबित होता है. इसको आपको अपने बालों में 20 मिनट तक के लिए लगाना चाहिए. 

शहद

3/5
शहद

शहद काफी चीजों में बेहद ही फायदेमंद होता है. बादाम के तेल और शहद को एकसाथ लगाने से बालों को एक अलग सी ही चमक मिलती है और आपके घुंघराले बाल भी सीधे हो जाते हैं. शहद बालों को ठीक करने के लिए बेहद ही जरूरी होते हैं. अगर आपके बाल पतले और बेजान है, तो इनको बालों में लगाने से बाल बाउंसी भी बन जाते हैं. ये भरपूर पोषण देता है.

चावल का पानी

4/5
चावल का पानी

चावल का पानी बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसके पानी से रोजाना आप बालों को धो सकते हैं. घुंघराले बालों पर चावल का हेयर मास्क लगाकर रखने से आपको बालों को मजबूती मिलती है और बाल आपके सॉफ्ट भी हो जाते हैं.  बालों की जड़ों से सिरों तक लगाकर आपको इसको रखना चाहिए. 

एवोकाडो का हेयर मास्क

5/5
एवोकाडो का हेयर मास्क

एवोकाडो का हेयर मास्क लगाकर आपको अपने बालों में लगानी चाहिए. इसको लगाने से आपके घुंघराले बाल सीधे हो जाते हैं. एवोकाडो को पीसकर आपको इसको बालों में लगाना चाहिए इससे आपके बालों में काफी नमी भी आ जाती है.  

 

 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ट्रेन्डिंग फोटोज़