Advertisement
trendingPhotos2014637
photoDetails1hindi

पैरों के तलवे में खुजली और जलन से हैं परेशान, राहत पाने के लिए अपनाएं ये आसान से उपाय

कभी-कभी ऐसा होता है की पैरों में काफी ज्यादा खुजली और जलन होने लगती है. खुजली बहुत तेज वक्त-बेवक्त हो जाती है जो की बेहद ही परेशानी देती है.  इस परेशानी की वजह से कई इंसान बेचैन होने लगते हैं. आप कुछ उपायों को करके पैरों में जलन की दिक्कतों को कम कर सकते हैं.

 

सेंधा नमक

1/5
सेंधा नमक

पैरों में काफी ज्यादा जलन और खुजली होती है और आप इससे काफी ज्यादा परेशान है. आपको पानी में सेंधा नमक मिलाकर पीने से तलवे की खुजली और जलन दूर हो जाते हैं.

 

दही

2/5
दही

दही खाने से तलवे की खुजली दूर की जा सकती है या तो आप दही को तलवो में भी लगाते हैं तो भी खुलजी और जलन काफी हद तक कम हो जाएगी.

 

एलोवेरा

3/5
एलोवेरा

अगर पैरों में खुजली काफी ज्यादा हो रही है तो आपको पैरों में एलोवेरा को लगाना चाहिए. इससे आपको पैरों में ठंडक का एहसास होगा.

 

मॉइश्चराइजर

4/5
मॉइश्चराइजर

पैरों में तेज खुजली हो तो आपको पैरों को बेहतर तरीके से धो लेना चाहिए. धोने के बाद उसमें कोई मॉइश्चराइजर को लगाना चाहिए.

 

नारियल तेल

5/5
नारियल तेल

आप नारियल तेल को भी अपने पैरों में लगा सकते हैं इसको लगाकर भी आपको राहत मिलेगी. नारियर के तेल को आप पैरों को धोने के बाद भी लगाएं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़