Advertisement
trendingPhotos2014645
photoDetails1hindi

शनि की साढ़ेसाती-ढैय्या ढा रही है कहर? इन चमत्‍कारिक चीजों का उपयोग देगा बड़ी राहत

Shani Shadesati Dhaiyaa Upay: न्‍याय के देवता शनि कर्मों के अनुसार फल देते हैं. यदि शनि की टेढ़ी नजर पड़ जा तो अच्‍छा खासा जीवन तबाह हो जाता है. शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का समय भी ऐसा ही काल होता है. यदि आप भी साढ़ेसाती या ढैय्या का कहर झेल रहे हैं तो ज्‍योतिष में बताए गए ये उपाय काफी राहत दे सकते हैं. 

साढ़ेसाती-ढैय्या का असर

1/7
साढ़ेसाती-ढैय्या का असर

शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का काल जातक को शारीरिक, मानसिक, आर्थिक हानि देता है. जिन लोगों की कुंडली में शनि अशुभ स्थिति में हों और जो लोग ऐसे काम करते हों जो शनि को अप्रिय हों, उन्‍हें शनि बहुत कष्‍ट देते हैं. ऐसे में साढ़ेसाती-ढैय्या के दौरान अपने पास कुछ खास चीजें रख लें, जो आपको राहत देंगे. 

लोहे के बर्तन

2/7
लोहे के बर्तन

यदि आपकी बार-बार दुर्घटनाएं हों, सर्जरी कराने की नौबत आए तो शनिवार के दिन किसी जरूरतमंद व्‍यक्ति को खाना बनाने के लोहे के बर्तन दान करें. ऐसा करने से दुर्घटनाएं होने के योग टलते हैं. 

घोड़े की नाल

3/7
घोड़े की नाल

घोड़े के पैर में लगी हुई नाल शनि के कष्‍टों से राहत दिलाने में बहुत मददगार है. इसके लिए शुक्रवार के दिन घोड़े की नाल पर सरसों का तेल लगाएं, फिर इसे शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर लगा लें. इससे घर में सकारात्‍मकता रहेगी. 

पीपल का वृक्ष

4/7
पीपल का वृक्ष

हर शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. फिर पेड़ की 21 बार परिक्रमा करें. ऐसा करने से शनिदेव की साढ़ेसाती और ढैय्या में मिल रहे कष्‍टों से राहत मिलती है.

लोहे का छल्ला

5/7
लोहे का छल्ला

ज्‍योतिष विशेषज्ञ की सलाह से घोड़े की नाल से बना छल्ला धारण कर सकते हैं. इसके लिए शनिवार को घोड़े की नाल से बनी अंगूठी को कुछ देर सरसों के तेल में रख दें, फिर जल से धोकार दाहिने हाथ की मध्यमा अंगुली में धारण कर लें. 

छायादान

6/7
छायादान

शनि के कष्‍टों से राहत पाने का एक अचूक उपाय है छायादान करना. इसके लिए शनिवार की सुबह लोहे या कांसे के पात्र में सरसों का तेल लें. फिर उसमें एक सिक्‍का डालें. इसके बाद तेल में अपना चेहरा देखकर बर्तन, तेल और सिक्‍का किसी निर्धन को दान कर दें या पीपल के पेड़ के नीचे रख दें. इसे शनि मंदिर में भी रख सकते हैं. 

काली चीजों का दान

7/7
काली चीजों का दान

शनिवार के दिन जरूरतमंद को काले तिल, काले कपड़े, काली उड़द, काले जूते का दान करना भी शनि के प्रकोप से बचाता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

ट्रेन्डिंग फोटोज़