Human Washing Machine: जापान की एक कंपनी ने AI से चलने वाली एक एक ऐसी वॉशिंग मशीन पेश की है जो सिर्फ 15 मिनट में इंसान को धोकर सुखा देती है. इसका नाम "मिराई निंगेन सेंटकुकी" है और इसे साइंस को. नाम की एक कंपनी ने बनाया है. इस मशीन को ह्यूमन वॉशिंग मशीन कहा जाता है. यह मशीन न सिर्फ इंसान को साफ करती है, बल्कि उसको रिलैक्स भी करती है. यह मशीन एडवांस्ड वाटर जेट्स और माइक्रोस्कोपिक बबल्स की मदद से स्पा जैसा एक्सपीरियंस देती है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
जापान के न्यूजपेपर असाही शिंबुन की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह मशीन इंसान के शरीर और त्वचा के हिसाब से खुद-ब-खुद काम करती है और उनको आराम देने वाले वुजुअल भी दिखाती है. यह मशीन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल करती है.
मशीन में एक ट्रांसपेरेंट टब होता है, जिसमें गर्म पानी भरा होता है. फिर पानी के जेट्स से छोटे-छोटे पानी के बुलबुले निकलते हैं. ये बुलबुले फूटकर त्वचा से गंदगी साफ करते हैं. मशीन लगातार आपकी स्थिति पर नजर रखती है और पानी का तापमान और प्रेशर खुद-ब-खुद एडजस्ट करती है.
यह मशीन व्यक्ति की भावनाओं को भी समझती है और उसको सुकून देने के लिए टब के अंदर ऐसे विजुअल दिखाती है, जिससे उनको रिलैक्स महसूस हो. यह मशीन व्यक्ति को स्पा जैसा एक्सपीरियंस देती है.
हालांकि, यह टेक्नोलॉजी बिल्कुल नई लग सकती है, लेकिन इसकी शुरुआत 1970 के दशक में सान्यो इलेक्ट्रिक ने की थी. अब इस मशीन का मॉडर्न वर्जन 2025 के ओसाका एक्सपो में दिखाया जाएगा, जहां एक हजार लोग इसे आजमा सकेंगे.
कंपनी ने इस फ्यूचरिस्टिक बाथटब के लिए पहले से ही बुकिंग लेनी शुरू कर दी है और इसे बड़े पैमाने पर बनाने की योजना भी है. इसके अलावा घर के इस्तेमाल के लिए भी एक छोटा सा मॉडल बनाने की तैयारी चल रही है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़