आज 8 मार्च को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. महिलाओं के सम्मान देने के लिए इस दिन को खास तौर पर मनाया जाता है. महिला आज किसी से भी कम नहीं है. हर जगह कंधे से कंधा मिलाकर चलती है. आज के दिन वो खूबसूरत बनकर हर जगह जाना चाहती है. अगर आप कामकाजी महिलाएं हैं, तो आपको ऑफिस में सबसे खूबसूरत बनकर जाना चाहिए.
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ऑफिस में आप सबसे खूबसूरत बनकर जा सकती हैं. अगर आप ज्यादा मेकअप नहीं करती हैं औऱ कुछ हल्का का टचअप करके सुंदर दिखना चाहती हैं, तो कुछ आसान से मेकअप टिप्स को फॉलो करके आप चेहरे पर ग्लो पा सकती है. ब्यूटीशियन नव्या सिंह (Navya Singh) ने मेकअप करने के कुछ टिप्स को बताया है. आपको सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छे से क्लीन करना होगा.
आज आपको अपने पसंद के कलर के कपड़ों को पहनना चाहिए, जिससे आप आज बहुत ज्यादा खुशमिजाज लगे. चेहरे को साफ करने के बाद आप चाहे तो चेहरे पर बोल्ड मेकअप कर सकती है, इससे आपका चेहरा खिला-खिला भी लगेगा. फॉर्मल लुक पर ये मेकअप काफी ज्यादा अच्छा लगेगा. आंखों के मेकअप को आपको ज्यादा नही करना है.
रेड बोल्ड मेकअप लुक बेहद ही खूबसूरत लगता है, इसमें आपका लुक काफी ज्यादा निखार कर आता है. बेस को भी आपको चेहरे पर ज्यादा नहीं लगाना है. बेहद ही हल्का आपको मेकअप करना है. लिप को खूबसूरत दिखाने के लिए आपको डार्क शेड लगाना है. इससे आपके लिप अलग ही लुक देंगे.
अगर आपका चेहरा डल नहीं है, तो आप हैवी मेकअप लुक को करके ऑफिस में सबसे खूबसूरत लग सकती हैं. आंखों का मेकअप आपको थोड़ा सा ज्यादा और हेवी करना है, जिससे आपकी आंखें सुंदर लगे. लिप्स पर भी डार्क कलर का शेड लगाना है. लुक परफेक्ट करने के लिए आप गालों पर हल्की सी लाली लगा सकते हैं.
ब्रॉन्ज आई मेकअप लुक अगर आपको क्रिएट करना है, तो आपको बेस को थोड़ा का ब्राउन करना होगा, जिससे आपका निखार खिलकर आए. थोड़ा सा ग्लॉसी मेकअप भी आप रखना है. लिपस्टिक को भी न्यूड शेड करना है, ज्यादा हैवी नहीं रखना है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़