Advertisement
trendingPhotos951684
photoDetails1hindi

क्या आप जानती हैं Jeans के इन 10 स्टाइल के बारे में?

नई दिल्ली: परफेक्ट फिट या परफेक्ट स्टाइल जींस खरीदना है... ये सुनने में आसान जरूर लगता है लेकिन जब आप शॉपिंग के लिए जाती हैं तब पता चलता है कि यह काम कितना कठिन है. जी हां, लड़कियों के लिए परफेक्ट स्टाइल जींस मिलना किसी सपने के पूरा होने से कम नहीं है. लेकिन क्या आप जानती हैं कि अगर आपको जींस के प्रकार पता हों तो अपने लिए परफेक्ट स्टाइल चुनना थोड़ा आसान हो सकता है. तो आइए जानते हैं इसके बारे में...

स्किन फिट

1/10
स्किन फिट

स्किन फिट नाम से ही काफी कुछ क्लीयर है. ये जींस पैरों में पूरी तरह फिट बैठता है. ये आपके कर्व्स को खूबसूरती से उभारता है. हालांकि ये उतना कंफर्टेबल नहीं होता लेकिन फिर भी ज्यादातर लड़कियां स्किन फिट जींस पहनना पसंद करती हैं. ये कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता. 

रेगुलर फिट

2/10
रेगुलर फिट

रेगुलर फिट जींस आपको थोड़ा फॉर्मल लुक देता है. ये जींस का सबसे कॉमन और पॉपुलर स्टाइल है. इस जींस के साथ आप क्रॉप टॉप या फिर फॉर्मल शर्ट के साथ पेयर कर सकती हैं. 

बैगी जींस

3/10
बैगी जींस

बैगी जींस आज कल सेलेब्स में काफी कॉमन है. हो भी क्यों न, ये सबसे कंफर्टेबल जो होता है. बैगी जींस स्टाइल एक रेट्रो ट्रेंड है जो 2-3 दशक पहले बेहद पॉपुलर हुआ करता था और अब ये फिर से फैशन में है. ट्रैवेल के दौरान पायजामे वाला कंफर्ट चाहिए तो आपके लिए बैगी जींस परफेक्ट चॉइस होगा. 

 

रिप्ड जींस

4/10
रिप्ड जींस

रिप्ड जींस यंग्स्टर्स में काफी कॉमन है. लगभग एक दशक पहले रिप्ड जींस ट्रेंड में आया और तब से आज तक ये हमारे वॉर्डरोब का हिस्सा है. रिप्ड जींस वो स्टाइल है जिसमें जींस के किसी हिस्से में कुछ स्लिट्स या कट्स बने होते हैं. ये  मिनिमल स्किन शो के साथ बहुत ही कूल और हिप्पी लुक देता है. इसे साथ आप कुर्ता या फिर कोई भी मन पसंद टॉप कैरी कर सकती हैं. 

हाई राइज

5/10
हाई राइज

2000 के दशक में लो-वेस्ट जींस हॉट ट्रेंड हुआ करते थे लेकिन समय के साथ-साथ लोगों का फैशन सेंस बदला और लो-वेस्ट की जगह हाई-वेस्ट या फिर हाई राइज जींस ने ले ली. इस तरह की जींस कमर के काफी ऊपर से पहनी जाती है, आमतौर पर नाभी के ऊपर से. जींस का ये स्टाइल इसलिए भी पॉपुलर हुआ क्योंकि लो-वेस्ट के उलट ये लगभग हर तरह की बॉडी टाइप्स को सूट करता है.

बेल बॉटम

6/10
बेल बॉटम

पुरानी फिल्मों में आपने बेल बॉटम पहने हीरो-हिरोइन को खूब देखा होगा. जींस का ये स्टाइल एक बार फिर से ट्रेंड में है और फैशनीस्टाज की पहली पसंद बना हुआ है.

 

डिस्ट्रेस्ड जींस

7/10
डिस्ट्रेस्ड जींस

डिस्ट्रेस्ड जींस काफी कूल स्टाइल है. जिसमें जगह-जगह कट्स होते हैं साथ ही धागे भी लटके होते हैं. सेलेब्स में ये जींस बहुत ही कॉमन है. ये विंटेज लुक और ओल्ड-स्कूल चार्म देता है. 

बूट कट

8/10
बूट कट

ये बेल बॉटम जींस का ही एक टाइप है लेकिन उससे थोड़ा सिंपल है.जींस का ये स्टाइल आपको फन लुक देता है. बेल बॉटम्स की तरह ये रेट्रो ट्रेंड भी कमबैक कर रहा है.

बॉयफ्रेंड जींस

9/10
बॉयफ्रेंड जींस

बॉयफ्रेंड जींस या एंड्रॉजिनस फैशन (एंड्रॉजिनस फैशन मतलब, वो फैशन जिसमें एक जेंडर के लोग दूसरे जेंडर के फैशन से इंस्पिरेशन लेते हैं). ये एक लूज फिटिंग की बैगी जींस होता है जिसका कंफर्ट लेवल बहुत हाई है.

 

मॉम जींस

10/10
मॉम जींस

जींस का ये लुक भी कम बैक कर रहा है. ये हर बॉडी टाइप को सूट करता है. बॉलीवुड मॉम्स आपको अक्सर इस स्टाइल में नजर आ जाएंगी. अक्सर लोग इसे बॉयफ्रेंड जींस के साथ कनफ्यूज करते हैं लेकिन मॉम जींस का ओवरॉल फिट बैगी होता है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़