Advertisement
trendingPhotos788921
photoDetails1hindi

International Men's Day: पुरुषों के लिए बेहद खास है आज का दिन, इन तरीकों से करें उन्हें खुश

19 नवंबर को इंटरनेशनल मेन्स डे (International Men's Day) यानी पुरुषों के विशेष दिन के तौर पर मनाया जाता है. क्यों न अपनी जिंदगी के पुरुषों के लिए आज का दिन खास बना दिया जाए?

खास हो आपका गिफ्ट

1/5
खास हो आपका गिफ्ट

इस दिन अपने घर या ऑफिस के पुरुषों और दोस्तों को उनके इस्तेमाल वाली चीजें गिफ्ट में दे सकती हैं. आप उन्हें मेन्स ग्रूमिंग किट, शर्ट, पेन, डायरी आदि दे सकती हैं. यकीनन आपका यह अंदाज उन्हें बेहद पसंद आएगा.

मनपसंद खाना बना सकती हैं

2/5
मनपसंद खाना बना सकती हैं

आज का दिन स्पेशन बनाने के लिए आप चाहें तो घर में उनका मनपसंद खाना बना सकती हैं. टेस्टी खाना किसे पसंद नहीं होता! पुरुषों को उनकी पसंद का खाना बहुत अच्छा लगता है. तो उन्हें स्पेशल फील करवा सकती हैं.

कोई स्पेशल नोट लिख सकते हैं

3/5
कोई स्पेशल नोट लिख सकते हैं

आज के खास दिन पर आप अपने पिता, भाई, पति, बॉयफ्रेंड, ससुर, कलीग या जिंदगी के किसी भी पुरुष को खास संदेश भेजकर शुभकामनाएं दे सकती हैं. आप चाहें तो उन्हें विशेज वाला ऑडियो या वीडियो रिकॉर्ड कर भी भेज सकती हैं.

इस दिन से मेंस डे की शुरुआत हुई

4/5
इस दिन से मेंस डे की शुरुआत हुई

अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस को पहली बार 19 नवंबर 2018 को मनाया गया था. उस समय इंटरनेशनल मेन्स डे की थीम 'पॉजिटिव मेल रोल मॉडल्स' रखी गई थी.

भारत में कब मनाया गया पहली बार

5/5
भारत में कब मनाया गया पहली बार

भारत में पहली बार 2007 में इंटरनेशनल मेन्स डे मनाया गया था. भारत में इसे पुरुषों के अधिकार के लिए लड़ने वाली संस्था 'सेव इंडियन फैमिली' ने पहली बार मनाया था.

ट्रेन्डिंग फोटोज़