Advertisement
trendingPhotos852627
photoDetails1hindi

Middle Class Habits: पड़ोसी के बर्तनों को खाली नहीं लौटाते हैं तो पक्का Middle Class से हैं आप, जानिए ऐसी ही कुछ रोचक बातें

दुनियाभर में लोगों को कई स्टेटस (Status) में बांटा गया है. ये स्टेटस उनकी पढ़ाई-लिखाई और रहन-सहन (Lifestyle) के आधार पर बनाए गए हैं. भारत की बात करें तो यहां मिडिल क्लास (Middle Class) वालों की भरमार है. मिडिल क्लास की अपनी एक खास पहचान है. आप देश के किसी भी कोने में रह रहे हों, मिडिल क्लास वाली यह पहचान (Middle Class Habits) आपके साथ हर जगह जाती है. जानिए ऐसी ही कुछ बेहद कॉमन हरकतें, जो हर मिडिल क्लास फैमिली (Middle Class Family) में देखने को जरूर मिलती हैं.

फोटो- प्रतीकात्मक

बिस्तर के नीचे क्या है

1/10
बिस्तर के नीचे क्या है

आप मानिए या न मानिए, लेकिन मिडिल क्लास (Middle Class) वालों के लिए बेड के नीचे का हिस्सा किसी स्टोरेज बॉक्स (Under Bed Storage Idea) से कम नहीं होता है. अगर आप गैस सिलिंडर (Gas Cylinder) के इर्द-गिर्द पॉलिथिन स्टोर नहीं कर रहे हैं तो हो सकता है कि बेड के नीचे रख लेते हों. एक्सट्रा बैग्स रखने के लिए भी यह जगह काफी मुफीद मानी जाती है. फिर उसे बेडशीट से ढक भी दिया जाता है.

साबुन, शैंपू और टूथपेस्ट से यारी

2/10
साबुन, शैंपू और टूथपेस्ट से यारी

मिडिल क्लास (Middle Class) घरों में साबुन, टूथपेस्ट (Toothpaste) और शैंपू (Shampoo) जैसी चीजें कभी खत्म नहीं होती हैं. साबुन और टूथपेस्ट को हम आखिरी तक इस्तेमाल करने की पूरी कोशिश करते हैं. वहीं, शैंपू और कंडिशनर जैसी चीजों में पानी डालकर उसका आखिरी एसेंस तक निकाल लिया जाता है.

सिर्फ चेहरा ही साफ नहीं करता है टिश्यू

3/10
सिर्फ चेहरा ही साफ नहीं करता है टिश्यू

आप किसी भी स्टेटस (Family Status) के हों, घर में वेट टिश्यू (Wet Tissue) होना आम बात है. क्या आप जानते हैं कि वेट टिश्यू का यूज करने के बाद उससे डस्टिंग (Dusting) भी की जा सकती है? अब आप भी वेट टिश्यू को यूज (Wet Tissue Uses) करने के बाद यूंही नहीं फेंकेंगे.

कभी खाली नहीं जाना चाहिए बर्तन

4/10
कभी खाली नहीं जाना चाहिए बर्तन

आप पड़ोसियों से दूध, दही, चीनी भले ही न मांगते हों लेकिन कुछ अच्छा बनाने पर आपस में बांटने का रिवाज भी मिडिल क्लास वालों का ही है. पड़ोसी भी अपना सही धर्म निभाते हुए बर्तन को कभी खाली नहीं लौटाते हैं. वे उसमें कुछ न कुछ रखते जरूर हैं, चाहे मिठाई हो या उनके घर की सब्जी.

नई क्रॉकरी से जीतते हैं मेहमानों का दिल

5/10
नई क्रॉकरी से जीतते हैं मेहमानों का दिल

मिडिल क्लास वालों (Middle Class Status) के घर पर मेहमानों के आने से अलग ही रौनक नजर आती है. मेहमानों के आने पर अलग तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं, बाहर से नाश्ता मंगवाया जाता है और नई क्रॉकरी (New Crockery) भी निकाली जाती है. साथ ही घर के बच्चों को स्नैक्स से दूर रहने और क्रॉकरी का इस्तेमाल करने संबंधी सलाह भी दी जाती है.

गिफ्ट्स की अदला-बदली

6/10
गिफ्ट्स की अदला-बदली

दिवाली (Diwali) और जन्मदिन (Birthday) व सालगिरह (Anniversary) जैसे खास मौकों पर घरों में कई गिफ्ट्स आते हैं. मिडिल क्लास (Middle Class Family) के लोग इन गिफ्ट्स को खूब संभालकर रखते हैं और फिर किसी दूसरे घर में फंक्शन होने पर गिफ्ट्स की रैपिंग बदलकर उन्हें ठिकाने लगा देते हैं.

रेस्त्रां से खाली हाथ तो नहीं आते होंगे

7/10
रेस्त्रां से खाली हाथ तो नहीं आते होंगे

कुछ भी खाने-पीने के लिए बाहर गए हैं और अगर वहां गलती से एक्सट्रा केचअप (Ketchup), ऑरेगेनो (Oregano) या माउथ फ्रेशनर (Mouth Freshener) दे दिए गए हैं तो उनका आपके घर तक आना बिल्कुल लाजिमी है. ऐसा हो ही नहीं सकता है कि आप इन एक्सट्रा पैकेट्स को वहीं प्लेट पर छोड़ आएं. इसमें भी कोई अचंभा नहीं है अगर आप चाय-कॉफी पीने के बाद शुगर के सैशे (Sugar Sachet) भी घर ले आते हों.

संडे को पनीर, कढ़ी, छोले या राजमा बनना है रस्म

8/10
संडे को पनीर, कढ़ी, छोले या राजमा बनना है रस्म

मिडिल क्लास घरों (Middle Class Family) के संडे (Sunday) भी बहुत खास होते हैं. इस दिन शाकाहारी (Vegetarian) घरों में नाश्ते में इडली (Idli) बनती है और लंच में कढ़ी, पनीर, छोले या राजमा. अगर इडली बनाने का मन नहीं हुआ तो बाहर से समोसे या जलेबी जरूर आती है. इडली नहीं पसंद है तो पूड़ी-सब्जी को भी मेन्यू में फिक्स मान सकते हैं.

नए सामान वैसे ही रहने चाहिए

9/10
नए सामान वैसे ही रहने चाहिए

नई चीजों को लंबे समय तक नया रखने की कला भी मिडिल क्लास (Middle Class People) वालों को बखूबी आती है. वे लंबे समय तक अपनी टीवी, गाड़ी, रिमोट व अन्य चीजों पर से पॉलिथिन का कवर (Polythene Cover) नहीं हटाते हैं.

बर्बादी की नहीं है कोई जगह

10/10
बर्बादी की नहीं है कोई जगह

मिडिल क्लास घरों (Middle Class Homes) में कभी कुछ बर्बाद नहीं हो सकता है. गिफ्ट्स का लेन-देन हो जाता है, खाना बच गया हो तो शाम को या अगले दिन उसी से नई डिश तैयार कर दी जाती है, फ्यूल (Fuel) बचाने के लिए गाड़ी शेयर कर ली जाती है, रेस्त्रां में कुछ बच गया हो तो उसे पैक करवा लेते हैं, घर की पार्टी के बाद कुछ रह गया हो तो अगले दिन फ्रेंड्स को इनवाइट कर फिर से पार्टी कर लेते हैं. पैसों की बचत (Saving) को लेकर भी ये सबसे ज्यादा सक्रिय होते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़