Lines On Roads: सड़क या हाईवे पर चलते हुए आपको उन पर कुछ पट्टियां नजर आती होंगी. अगर आप इन पट्टियों के मतलब जान लेंगे तो किसी भी तरह के सड़क दुर्घटना का खतरा कम हो जाएगा. आइए समझते हैं कि इनके क्या मतलब होते हैं?
अक्सर इन पट्टियों को उस सड़कों पर बनाया जाता है जहां डिवाइडर नहीं होते हैं. इसका मतलब होता है कि दोनों तरफ से आने वाले वाहन किसी भी सामने वाले वाहन को ओवरटेक कर सकते हैं.
सड़क के बीचों-बीच अगर आपको पीले रंग की पट्टी बनी हुई दिखाई दे, तो इसका मतलब है कि कोई गाड़ी चलाने वाला उसी लेन में अपने सामने वाले वाहन को ओवरटेक कर सकता है लेकिन वो दूसरे की लेन में नहीं जा सकता है.
जब सड़कों पर दो पीली पट्टियां दिखाई दें इसका मतलब है कि कोई भी गाड़ी किसी दूसरी गाड़ी को ओवर टेक नहीं कर सकता है. सभी गाड़ी एक के पीछे एक होकर नॉर्मल स्पीड से चलेंगे.
इसका मतलब है कि कटी लाइन में चल रहे वाहन एक दूसरे को ओवरटेक कर सकते हैं लेकिन सीधी पट्टी की लेन में चलने वाले वाहन एक दूसरों को ओवरटेक नहीं कर सकते हैं. वो केवल सीधे अपने लाइन में चलेगें.
इस तरह की पट्टियां जब हाईवे पर बनी हुई होती हैं. इसका मतलब होता है कि कोई कार, टू व्हीलर या ट्रक अपनी लेन से बगल वाले लेन में न जाए.
उम्मीद है सड़क के इन छोटे मगर बेहद जरूरी नियमों को आप समझ चुके होंगे और आगे से अपनी किसी भी यात्रा के दौरान इन नियमों को जरूर पालन करेंगे. ये छोटे छोटे नियम बड़ी बड़ी दुर्घटनाओं को कम कर सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़