इस वीडियो पर हजारों कमेंट आए हैं, जिसमें से एक ने तो इसे एफबीआई की कर्ज पर जासूसी तक कह दिया.
क्या आपको शक है कि आपका पति या बॉयफ्रेंड आपको धोखा दे रहा है? अगर आपको लगता है कि वाकई ऐसा कुछ है, तो खुद एक छोटी सी ट्रिक का इस्तेमाल कर आप अपने पार्टनर की बेवफाई को बेनकाब कर सकती हैं.
आंद्रिया लोपेज (Andrea.Lopez44) नाम की टिकटॉक यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसे 22 मिलियन बार देखा जा चुका है. इस वीडियो में वो बता रही हैं कि पतियों और बॉयफ्रेंड की बेवफाई वाली गुत्थी कैसे सुलझाई जाए. उनके इस वीडियो की खासी चर्चा हो रही है.
आंद्रिया लोपेज ने अपने वीडियो में लिंट रोलर या एक तरह के खास कपड़े से बना रोलर दिखाती हैं. और बताती हैं कि इसका इस्तेमाल कैसे करना है. आंद्रिया के टिकटॉक पर 1.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं और उनके वीडियो खूब पसंद किए जाते हैं.
इस वीडियो में आगे लोपेज कहती हैं कि इस खास रोलर को घर के कार्पेट या बेड खास तरीके से घुमाना है और इससे आपको वो हकीकत पता चलेगी, जिसे अबतक छिपाया जा रहा था
दरअसल ये लिंट रोलर बालों को अपनी तरफ खींचता है. लोपेज ने दिखाया कि किस तरह से उनके कार्पेट पर ब्लॉन्ड रेड हेयर मिले, जबकि उनके बाल काले रंग के है. इस वीडियो पर हजारों कमेंट आए हैं, जिसमें से एक ने तो इसे एफबीआई की कर्ज पर जासूसी तक कह दिया.
Serum Institute की बिल्डिंग में लगी आग में 5 लोगों की मौत, CM ठाकरे ने कही ये बात
ट्रेन्डिंग फोटोज़