Phone Addiction Remedy: फोन के आस-पास न होने पर बेचैनी होती है तो लत से छुटकारा पाना है जरूरी
Advertisement
trendingNow1889589

Phone Addiction Remedy: फोन के आस-पास न होने पर बेचैनी होती है तो लत से छुटकारा पाना है जरूरी

आज-कल छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को फोन की लत (Phone Addiction) लग चुकी है. इसका गलत असर उनके दिमाग, सेहत (Health) और रिश्तों पर देखा जा सकता है (Phone Addiction Effects). जानिए फोन की लत से छुटकारा पाने के कुछ टिप्स (Phone Addiction Remedy).

फोन की लत से छुटकारा कैसे पाएं

नई दिल्ली: फोन (Phone) हम सभी की जिंदगी का सबसे जरूरी हिस्सा बन गया है. बच्चों से लेकर घर के बुजुर्ग तक, सुबह से देर रात तक फोन से चिपके रहते हैं. कोई सोशल मीडिया साइट्स रिफ्रेश करता रहता है, किसी को मोबाइल पर गेम (Mobile Game Addiction) खेलने की आदत पड़ जाती है, कोई न्यूज पढ़ता है तो किसी को वीडियो देखने की लत लग जाती है. लेकिन स्मार्ट फोन की बुरी लत (Smart Phone Addiction) की वजह से लोगों की सेहत (Health) और रिश्तों (Relationship) पर गलत असर पड़ रहा है (Phone Addiction Effects). इसलिए इससे छुटकारा पाना जरूरी है (Phone Addiction Remedy).

  1. हर वर्ग में आम हो चुकी है फोन की लत
  2. इससे छुटकारा पाना है जरूरी
  3. स्क्रीन टाइम को करें मॉनिटर
     

फोन की लत छूटना जरूरी

2020 से प्लेग्रुप से लेकर पी.एचडी. तक के स्टूडेंट्स ऑनलाइन क्लासेस के जरिए अपनी पढ़ाई (Education) कर रहे हैं. देश में कोरोना संक्रमण के बिगड़े हालात (Corona Cases In India) की वजह से लोग वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) कर रहे हैं. ऐसे में बच्चों से लेकर बड़े तक, दिन-रात अपने मोबाइल और लैपटॉप पर नजरें गड़ाए रहते हैं. जानिए कुछ ऐसे टिप्स, जिनकी मदद से फोन की लत से छुटकारा पाया जा सकता है (Phone Addiction Remedy).

यह भी पढ़ें- Sleeping Tips: कोरोना काल में डरावने सपने आ रहे हैं तो अपनाएं ये टिप्स, जरूर मिलेगा फायदा

नोटिफिकेशन ऑफ करने से मिलेगी मदद

ज्यादातर लोगों के फोन में नोटिफिकेशन (Phone Notification) बटन हमेशा ऑन होता है. इसकी वजह से हम न चाहते हुए भी फोन पर एक्सट्रा वक्त बिताने लग जाते हैं. दरअसल, किसी काम के बीच में होने पर भी अचानक से कोई नोटिफिकेशन आने पर हम उसे चेक जरूर करते हैं. इतना ही नहीं, इसके बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट को ओपन करने से लेकर लोग कई दूसरे काम भी करने लग जाते हैं और एक छोटा सा नोटिफिकेशन सभी का महत्वपूर्ण समय कब खत्म कर देता है, इसका पता भी नहीं चलता. इसलिए नोटिफिकेशन को हमेशा ऑफ ही रखें.

यह भी पढ़ें- पेट ठीक करने से लेकर घर की सफाई तक में काम आएगी ये चीज, कीमत सिर्फ 8 रुपये

एप्स से कंट्रोल करें स्क्रीन टाइम

यह थोड़ा अजीब है लेकिन सच है कि फोन से दूर रहने के लिए भी फोन का ही इस्तेमाल किया जा सकता है. दरअसल, ऐसे कई ऐप (Phone Apps) हैं, जो आपके स्क्रीन टाइम को जांचने में आपकी मदद करेंगे. इससे आपको सेल्फ चेक करने का मौका मिलेगा और आप खुद ही फोन से दूरी बनाने लग जाएंगे.

रात में खुद से रखें दूर

आज-कल लोग देर रात तक अपने फोन का इस्तेमाल करते हैं. अपने फोन को चार्ज करते समय उसे अपने बिस्तर के पास या ऐसी जगह पर न रखें, जहां यह आसानी से आपकी पहुंच में हो. ऐसा करने से आप बार-बार उठकर फोन यूज नहीं करना चाहेंगे और धीरे-धीरे फोन काफी देर तक देखने की आदत भी कम हो जाएगी.

यह भी पढ़ें- बच्चों के लिए जादुई पोटली है यह बर्तन, हमेशा इसी में खिलाएं खाना

फोन को स्विच ऑफ करना भी जरूरी

दिन में आराम करते वक्त, फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करते समय या यूंही अपने मी टाइम में फोन को स्विच ऑफ रखें. इससे आपका पूरा दिलोदिमाग दूसरे कामों में बेहतर तरीके से लग सकेगा और आप बार-बार फोन की वजह से डिस्टर्ब नहीं होंगे.

लाइफस्टाइल से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news