Smog Effect: स्‍मॉग में सांस लेना प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए खतरनाक, पेट में बच्चे को हो सकता है ऐसा नुकसान
topStories1hindi1405941

Smog Effect: स्‍मॉग में सांस लेना प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए खतरनाक, पेट में बच्चे को हो सकता है ऐसा नुकसान

Air Pollution: हवां में धुंध बढ़ने लगी है, ऐसे हालात में गर्भवती महिलाएं अपना खास ख्याल रखें वरना स्मॉग में सांस लेने से उनको ही नहीं, बल्कि उनके पेट में मौजूद बच्चों को नुकसान पहुंच सकता है. 

Smog Effect: स्‍मॉग में सांस लेना प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए खतरनाक, पेट में बच्चे को हो सकता है ऐसा नुकसान

Smog Effect On Pregnant Women: भारत में सर्दी की दस्तक के साथ प्रॉल्यूशन और स्मॉग का खतरा बढ़ जाता है, जिसके कारण सांस लेने में तकलीफ होने लगती है, और कई दूसरी रिस्पायरेटरी डिजीज का भी अटैक हो जाता है. इसके पीछे वाहनों से निकलने वाला धुआं सबसे ज्यादा जिम्मेदार है साथ ही बिल्डिंग के कंस्ट्रक्शन से भी काफी धूल निकलती है, जो हवा में मिलकर उसे गंदा करती है. स्मॉग से होने वाले नुकसान के बारे में आपने काफी कुछ सुना होगा, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि प्रग्नेंट महिला और पेट में पल रहे बच्चे के लिए ये कितना नुकसानदेह है?


लाइव टीवी

Trending news