Tips and Tricks: चेहरे पर लाना चाहते हैं ग्लो तो बासी रोटी से बनाएं Face Scrub, मिलेंगे चौंकाने वाले फायदे
Advertisement
trendingNow1953095

Tips and Tricks: चेहरे पर लाना चाहते हैं ग्लो तो बासी रोटी से बनाएं Face Scrub, मिलेंगे चौंकाने वाले फायदे

रोटी बच जाए तो उसे कभी भी फेंकना नहीं चाहिए. बासी रोटी फाइबर से भरपूर होती है जो आपकी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है. अगर आप इसका पेस्ट बनाकर चेहरे और हाथ पर लगाए तो आपकी स्किन ग्लो करने लगती है.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: आमतौर पर आपने घर में यही सुना होगा कि बासी रोटी (Stale Bread) खाना सेहत के लिए नुकसानदेह होता है. इसलिए हमेशा आपको ताजी रोटी खाने की सलाह दी जाती है. लेकिन शायद ही आपको पता हो कि यही बासी रोटी आपकी स्किन के लिए काफी फायदेमेंद होती है. इसके इस्तेमाल से ना सिर्फ आपकी स्किन को पोषण मिलता है, बल्कि वो स्किन ग्लो भी करने लगती है. इतना ही नहीं, इससे स्किन संबंधी कई और दिक्कतों भी दूर हो जाती हैं. आइए जानते हैं कि इसका इस्तेमाल कैसे करें.

  1. खाने के बाद अगर घर में रोटी बच जाए तो कभी उसे ना फेंके
  2. बासी रोटी में फाइबर होता है जो स्किन के लिए फायदेमंद है
  3. बासी रोटी का पेस्ट बनाकर स्किन पर लगाने से ग्लो करने लगेगी

Scrub बनाकर करें इस्तेमाल

स्क्रब (Scrub) बनाने के लिए आप सबसे पहले बासी रोटी को मिक्सी में डालकर बारीक पीसना होगा, ताकि उसका पाउडर बन जाए. इसके बाद 2 चम्मच ओट्स को भी बारीक पीस कर अलग रख लें. अब इस रोटी में 2 चम्मच मलाई, 4 चम्मच गुलाब जल और 2 चुटकी हल्दी मिला लें. इसके बाद सारी चीजों को चम्मच की मदद से अच्छी तरह से फेंट लें. पिसा हुआ ओट्स भी मिक्स कर लें. अगर आपको ये स्क्रब बहुत ज्यादा सूखा लग रहा हो तो जरूरत के हिसाब से गुलाब जल मिला लें ताकि स्मूद पेस्ट तैयार हो सके.

ये भी पढ़ें:- शादी के बाद दूल्हे के दोस्त उतारते हैं दुल्हन का लिबास, अनोखा है रिवाज

चेहरे और गर्दन पर इस तरह करें यूज

जो स्क्रब आपने तैयार किया है उसे फेस पैक की तरह अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से अप्लाई करें. अगर स्क्रब ज्यादा हो तो आप इसको अपने हाथों पर भी लगा सकते हैं. इसके बाद 10 मिनट तक उसे सूखने दें. बाद में, आप अपनी उंगलियों में थोड़ा गुलाब जल लगाकर सर्कुलर मोशन में चेहरे, गर्दन और हाथों की मसाज 5-5 मिनट तक हल्के हाथों से करें. इसके बाद सादे पानी से साफ कर लें.

ये भी पढ़ें:- 'भगवान' का मुंह साफ करने के लिए शख्‍स ने चढ़ाए सोने के 'टंग क्‍लीनर'

स्किन करने लगेगी ग्लो, होंगे ये फायदे

आप खुद महसूस करेंगे कि स्क्रब के बाद आपकी स्किन का रूखापन दूर हो जाएगा और सॉफ्टनेस आएगी. साथ ही डेड स्किन से छुटकारा मिलेगा, और स्किन से दाग-धब्बे दूर होने के साथ ही चेहरे पर ग्लो भी आएगा. इस स्क्रब से स्किन को पोषण भी काफी मिलेगा.

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

LIVE TV

Trending news