बिना मेहनत कम समय में बाथरूम टाइल्स चमकाने का तरीका, घर में रखी इन 3 चीजों से करें सफाई
Advertisement
trendingNow12624419

बिना मेहनत कम समय में बाथरूम टाइल्स चमकाने का तरीका, घर में रखी इन 3 चीजों से करें सफाई

Best Cleaner For Bathroom Tiles: यदि आपको बाथरूम के गंदे टाइल्स को धोना पसंद नहीं लेकिन इन्हें चमकता हुआ भी रखना है, तो यहां बताए गए उपाय बहुत मददगार साबित हो सकते हैं. यह कारगर होने के साथ ही सस्ते भी हैं.

 

बिना मेहनत कम समय में बाथरूम टाइल्स चमकाने का तरीका, घर में रखी इन 3 चीजों से करें सफाई

Bathroom Ke Tiles Ko Kaise Saaf Kare: हम सभी जानते हैं कि बाथरूम की सफाई कितनी जरूरी है. मगर वहां की फर्श की टाइल्स साफ रखना वाकई थोड़ा मुश्किल हो सकता है. साबुन का जमना, पानी के दाग और फफूंदी ये कुछ चीज़ें हैं जो टाइलों की खूबसूरती खराब कर देती हैं. 

ऐसे में यदि इन वजहों से आपके बाथरूम की चमक भी फीकी नजर आने लगी है तो यहां पर 5 आसान नुस्खे बताए गए हैं जिनकी मदद से आप अपने बाथरूम की फर्श की टाइलों को नए की तरह चमका सकते हैं-

बेकिंग सोडा और लिक्विड साबुन का पेस्ट

थोड़े से बेकिंग सोडा में लिक्विड साबुन मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को टाइलों पर लगाएं और हल्के हाथों से स्क्रब करें. बाद में गर्म पानी से टाइल्स को धो लें. 

इसे भी पढ़ें- पाताल लोक के हाथीराम चौधरी की तरह न करें यूरिक एसिड के इन लक्षणों को इग्नोर, आफत में आ जाएगी जान

सिरका और पानी का घोल 

विनेगर एक बेहतरीन क्लीनिंग एजेंट है, इसकी मदद से बाथरूम की गंदी से गंदी टाइल्स को नए की तरह चमकाया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले बराबर मात्रा में विनेगर और पानी मिलाकर घोल बनाएं. फिर इसे फर्श पर छिड़कर कुछ देर के लिए छोड़ने के बाद स्क्रब से रगड़कर टाइल्स को साफ कर लें. 

नींबू का रस और डिटर्जेंट का घोल

बाथरूम टाइल्स पर जमे दागों को हटाने के लिए आप नींबू के रस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. बस इसके लिए एक कटोरी में नींबू के रस और डिटर्जेंट का पेस्ट बनाएं और इससे एक ब्रश की मदद से टाइल्स को अच्छी तरह से रगड़कर साफ कर लें. 

इन बातों का रखें ध्यान

टाइल साफ करते समय इसे बहुत तेज रगड़ने से बचें, नहीं तो टाइलों पर खरोंच पड़ सकती है जिसके कारण यह जल्दी-जल्दी गंदे हो सकते हैं. इसके अलावा बहुत ज्यादा कठोर रसायनों का इस्तेमाल ना करें. ये टाइलों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. साथ ही टाइलों को जल्दी गंदा होने से बचाने के लिए नहाने के बाद बाथरूम का फर्श तुरंत वाइप करें. 

इसे भी पढ़ें- हल्दी में एक चम्मच इस तेल को मिलाकर तैयार करें एंटी एजिंग फेस मास्क, 40 की उम्र में नजर आएगा चेहरे पर टीनएज जैसी चमक

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. 

Trending news