सुबह के वक्त नहीं पीनी चाहिए ये 5 अनहेल्दी ड्रिंक्स, सेहत के लिए है खतरनाक
Advertisement
trendingNow12265339

सुबह के वक्त नहीं पीनी चाहिए ये 5 अनहेल्दी ड्रिंक्स, सेहत के लिए है खतरनाक

अगर आपको हेल्दी लाइफ जीनी है तो दिन की शुरुआत भी सेहतमंद तरीके से करनी होगी, वरना सेहत से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

सुबह के वक्त नहीं पीनी चाहिए ये 5 अनहेल्दी ड्रिंक्स, सेहत के लिए है खतरनाक

Unhealthy Morning Drinks: सुबह का समय हमारे पूरे दिन के लिए सबसे अहम होता है. ये हमारे शरीर को ऊर्जा और मेंटल क्लैरिटी हासिल करने का वक्त होता है. लेकिन, कई बार हम अनजाने में कुछ ऐसे पेय पदार्थों का सेवन कर लेते हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं. यहां हम उन 5 अनहेल्दी ड्रिंक्स के बारे में चर्चा करेंगे जिन्हें सुबह के वक्त पीने से बचना चाहिए.

सुबह के वक्त न पिएं ये पेय पदार्थ

1. सोडा और कार्बोनेटेड ड्रिंक्स

सुबह-सुबह सोडा या किसी भी प्रकार की कार्बोनेटेड ड्रिंक्स पीना बिल्कुल सही नहीं है. इनमें अत्यधिक मात्रा में चीनी और कैफीन होती है, जो आपकी बॉडी को इंस्टेंट एनर्जी देती है, लेकिन कुछ ही समय बाद थकावट और ऊर्जा की कमी महसूस होने लगती है. इसके अलावा, इनमें मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड गैस आपके पेट में गैस और ब्लोटिंग की समस्या पैदा कर सकती है.

2. एनर्जी ड्रिंक्स

एनर्जी ड्रिंक्स में उच्च मात्रा में कैफीन और शुगर होती है, जो आपके शरीर के लिए हानिकारक हो सकती है. सुबह के समय इनका सेवन करने से ब्लड शुगर का स्तर अचानक बढ़ सकता है, जिससे आपको दिन भर ऊर्जा की कमी और थकावट महसूस हो सकती है. इसके अलावा, एनर्जी ड्रिंक्स हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर बढ़ा सकते हैं, जो आपके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है.

3. मीठी चाय या कॉफी

चाय और कॉफी का सेवन सुबह के समय आम बात है, लेकिन इनमें अतिरिक्त चीनी मिलाकर पीना सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है. अत्यधिक शुगर का सेवन वजन बढ़ने, डायबिटीज और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है. बेहतर है कि बिना चीनी की चाय या ब्लैक कॉफी का सेवन किया जाए.

4. पैकेज्ड फ्रूट जूस

पैकेज्ड फ्रूट जूस को अक्सर हेल्दी ऑप्शन माना जाता है, लेकिन इनमें अधिक मात्रा में शुगर और प्रिजर्वेटिव्स होते हैं, जो आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं. इनमें फाइबर की कमी होती है और अधिकतर पोषक तत्व प्रोसेसिंग के दौरान नष्ट हो जाते हैं. इसलिए, ताजे फलों का सेवन करना ज्यादा लाभकारी होता है.

5. फ्लेवर्ड मिल्क

फ्लेवर्ड मिल्क, जैसे कि चॉकलेट मिल्क या स्ट्रॉबेरी मिल्क, में उच्च मात्रा में चीनी और आर्टिफिशियल फ्लेवर्स होते हैं. इनका नियमित सेवन वजन बढ़ने और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है. बेहतर है कि साधारण दूध या अन्य हेल्दी ऑप्शंस जैसे बादाम या सोया मिल्क का सेवन किया जाए.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Trending news