Trending Photos
नई दिल्ली : Dandruff बालों की बहुत ही आम समस्या है, जो किसी को भी हो सकती है. डैंड्रफ यानी रूसी होने के कई कारण हो सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं ये गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकती है. हाल ही में डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, डैंड्रफ आपकी हेल्थ की ओर संकेत कर सकती है. इतना ही नहीं, ये विटामिन की कमी की ओर भी संकेत करता है. चलिए जानते हैं क्या कहती है ये रिपोर्ट और डैंड्रफ के संकेत क्या हैं?
कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ ईवा ने कई तरह के डैंड्रफ की पहचान की है. उनके मुताबिक, डैंड्रफ एक फंगल इंफेक्शन से लेकर बर्न स्कैल्प तक का कारण बन सकता है. हालांकि डैंड्रफ के दौरान सामान्य त्वचा की स्थिति गैर-हानिकारक होती है लेकिन कुछ ऐसे संकेत होते हैं जिन पर गौर करके आप डेंड्रफ के कारणों का पता लगा सकते हैं, इससे आप समय पर इलाज करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें :- मंगलसूत्र पहनकर जाता था ऑफिस, साड़ी से लेकर पीरियड्स तक हर तरह उड़ा मजाक
यदि मोम जैसे बड़ी पपड़ियां जमती हैं तो इसका मतलब है स्कैल्प फंगस की समस्या हुई है. डैंड्रफ का कारण Malassezia globose नामक फंगस है जो त्वचा और बालों पर मौजूद तेलों को नष्ट कर देता है. यह ओलिक एसिड पैदा करने का काम करता है जो त्वचा में जलन पैदा करता है. कुछ लोगों में फंगल डैंड्रफ पैदा हो सकता है. यह उन लोगों में अधिक आम है जिनके बाल अधिक ऑयली होते हैं. ऐसी स्थिति में एंटी-डैंड्रफ शैंपू का सीमित मात्रा में उपयोग फायदेमंद हो सकता है.
जब ऐसी समस्या होती है तो इसका मतलब है स्कैल्प एलर्जी की समस्या हो गई है. खुजली वाली स्कैल्प के साथ छोटी सूखी और सफेद पपड़ियों के गुच्छे नजर आते हैं जो अक्सर बाल धोने के तुरंत बाद होने लगते है, ये एलर्जी के कारण हो सकते हैं.
पीले रंग की पपड़ी के साथ सूजन वाली स्कैल्प एक्जिमा के कारण हो सकती है. इसके अलावा खुजली के बिना जमने वाली सफेद पपड़ियां बर्न स्कैल्प का कारण बन सकती हैं. ऐसी स्थिति में स्कैल्प पर सनबर्न बहुत आम है. स्कैल्प पर मुंहासे की समस्या हार्मांस में बदलाव के कारण होती है. वहीं विटामिन डेफिशिएंसी हो या फिर फॉलिकुलिटिस और सोरायसिस की समस्या. इन सभी के संकेत ड्रैंडफ के माध्यम से स्कैल्प पर दिखने लगते हैं.
ये भी पढ़ें :- दिवाली: इस तरह से बनाएं खूबसूरत किस्म की रंगोली, होगा शुभ-लाभ
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)