Early Puberty in Girls अक्सर घरों में बेटियों के लिए बोला जाता है कि बेटिया कब बड़ी हो जाती हैं पता ही नहीं चलता है, लेकिन समय से पहले अगर बेटी बड़ी हो रही है तो यह चिंता की बात है. आइए जानते हैं क्या होता है बेवक्त यौवन?
Trending Photos
Early Signs of Puberty in Girls: घर परिवार में अक्सर मजाक के तौर पर कहा जाता है कि बेटियां जल्दी बड़ी हो जाती हैं. लेकिन इन दिनों खराब खान-पान की वजह से कई बच्चियां उम्र से पहले ही बड़ी हो रही है. 11 से 13 साल की उम्र में लड़कियों के शरीर में बदलाव आने शुरू हो जाते हैं, जिसे प्यूबर्टी कहा जाता है. वहीं आज के समय में लड़कियों में प्यूबर्टी के लक्षण उम्र से पहले देखने को मिल रहे हैं. आइए जानते हैं Early Puberty के पीछे का क्या कारण है.
क्या होती है असामयिक यौवन
ज्यादातर लड़कियों के शरीर में 10 से 11 साल की उम्र में शारीरिक बदलवा शुरू हो जाते हैं. वहीं कुछ लड़कियों में 7 साल की उम्र में प्यूबर्टी हिट हो जाती है जिसे प्रीकोशियस प्यूबर्टी यानी असामयिक यौवन कहा जाता है. अगर आपकी बेटी में समय से पहले प्यूबर्टी या यौवन के लक्षण नजर आते हैं तो आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए.
प्रीकोशियस प्यूबर्टी के लक्षण
Early Puberty में सबसे पहले ब्रेस्ट पर असर पड़ता है. 7 साल की उम्र में लड़की के ब्रेस्ट के नीचे छोटी गांठ नजर आने लगती है, इसके अलावा अंडरआर्म और प्यूबिक एरिया में बाल आने लगते हैं जो कि प्यूबर्टी हिट होने के शुरुआती लक्षण हैं. इन लक्षण के नजर आने के लगभग 1 से 2 के बीच लड़कियों को पीरियड्स शुरू हो जाते हैं. माना जाता है कि जब लड़कियां को पीरियड्स आना शुरू होता है तो वह बड़ी होने लगती है.
मानसिक रूप से नहीं होती हैं तैयार
जयपुर की गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर शिखा गुप्ता के अनुसार समय से प्यूबर्टी हिट होने की वजह से लड़कियों की हाइट पर असर पड़ता है. इसके अलावा Early Puberty की वजह से लड़कियां पीरिड्स को लेकर मानसिक रूप से तैयार नहीं होती है जिस वजह से उनका पीरियड्स का एस्पीरियंस अच्छा नहीं होता है.
असामयिक यौवन का कारण
डॉक्टर शिखा गुप्ता ने बताया कि Early Puberty का कोई 1 या 2 कारण नहीं बल्कि कई कारण हो सकते हैं. कुछ बच्चों में समय से पहले हार्मोन का स्विच ऑन हो जाता है जिस वजह से प्यूबर्टी हिट हो जाती है.
पोषण की कमी
पोषण की कमी की वजह से भी बच्चों में समय से पहले यौवन आ जाता है.
तनाव
ज्यादा तनाव लेने से भी जल्दी प्यूबर्टी हिट हो सकती है.
अनहेल्दी डाइट
प्रेजर्व फूड, फास्ट फूड और जंक फूड्स का सेवन करने से भी समय से पहले यौवन आ सकता है.
Early Puberty से बचाव
अगर आपको अपनी बेटी में समय से पहले प्यूबर्टी के लक्षण दिख रहे हैं तो आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए. ताकि समय से पहले के हार्मोनल चेंज का इलाज किया जा सके. इसके अलावा आप बच्चों को हेल्दी डाइट दें, अनहेल्दी फूड्स से दूर रखें. डाइट में हरी सब्जियां, सेम, गाजर और मशरूम दें. आदि को शामिल करें.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. यह किसी भी तरह से चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.