नई दिल्‍ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha elections 2019) के लिए चौथे चरण का मतदान पूरा हो चुका है. अब न केवल सत्‍ता बल्कि विपक्ष पांचवे चरण की वोटिंग को अपने पक्ष में करने के लिए नए सिरे से रणनीति तैयार कर रहे हैं. मौजूदा लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए 6 मई को मतदान होना है. इस मतदान से पहले हम आपको 1980 के लोकसभा चुनाव में ले चलते हैं. 1980 के इस लोकसभा चुनाव में न केवल कांग्रेस की सत्‍ता में एक बार फिर वापसी हुई थी, बल्कि भारतीय राजनीति को एक नया मोड़ मिला था. चुनावनामा में आज हम आपको बताते हैं कि जनता पार्टी सरकार की किस एक गलती की वजह से पूरा देश आपातकाल को भुलाकर एक बार इंदिरा के पीछे आ खड़ा हुआ था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: चुनावनामा: 'छोटी बेटी के शहर' से इंदिरा को मिला था राजनैतिक पुनर्जीवन



यह भी पढ़ें: चुनावनामा: BJP के उदय के साथ 34 महीनों में बिखर गई देश की पहली गैर-कांग्रेसी सरकार


जीप खरीद मामले में इंदिरा पर लगा था भ्रष्‍टाचार का आरोप 
1977 में जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज की थी. वहीं कांग्रेस का अस्तित्‍व सिर्फ दक्षिण भारत तक ही सिमट का रह गया था. इस चुनाव के बाद मोरारजी देसाई देश के प्रधानमंत्री और चौधरी चरण सिंह को गृहमंत्री की जिम्‍मेदारी मिली. जनता पार्टी की सरकार के गठन के साथ इंदिरा गांधी की गिरफ्तारी को लेकर प्रयाास शुरू हो गए. गिरफ्तारी के लिए इंदिरा पर जीप घोटाले का आरोप लगाया गया. इस आरोप के तहत, तत्‍कालीन जनता सरकार का दावा था कि इंदिरा ने अपने चुनाव प्रचार के लिए सरकारी धन का दुरुपयोग करके 100 जीपों की खरीद की थी. इन्‍हीं आरोपों के तहत 3 अक्‍टूबर 1977 को जनता पार्टी की सरकार ने इंदिरा गांधी को गिफ्तार कर लिया. 


यह भी पढ़ें: चुनावनामा 1977: कांग्रेस का अस्तित्‍व बचाने के लिए इंदिरा को लेनी पड़ी दक्षिण की शरण



यह भी पढ़ें: चुनावनामा 1977: जनता पार्टी की रैली रोकने के लिए टीवी में किया गया बॉबी फिल्‍म का प्रसारण


गिरफ्तारी को लेकर बार-बार बदली 'जनता' सरकार की रणन‍ीति
इंदिरा गांधी की गिरफ्तारी को लेकर जनता पार्टी सरकार हर रोज नई रणनीति तैयार कर रही थी. सबसे पहली रणनीति गिरफ्तारी की तारीख को लेकर था. जनता पार्टी सरकार ने पहले इंदिरा की गिरफ्तारी के लिए 1 अक्‍टूबर तय किया था, लेकिन शनिवार होने के चलते उनकी गिरफ्तारी को टाल दिया गया. इसके बाद 2 अक्‍टूबर पर विचार किया गया, लेकिन सहमति नहीं बनी. आखिर में इंदिरा की गिरफ्तारी के लिए 3 अक्‍टूबर तय हुई. अब, समस्‍या यह थी कि गिरफ्तारी के बाद इंदिरा गांधी को कहां रखा जाएगा. लंबी जद्दोजहद के बाद, इंदिरा गांधी को बड़कट लेक गेस्‍ट हाउस में रखने पर सहमति बनी. लेकिन, किन्‍हीं कारणों से आखिरी समय पर इस फैसले को बदल दिया गया. गिरफ्तारी के बाद इंदिरा गांधी को दिल्‍ली के किंग्‍सवे कैंप स्थिति पुलिस लाइन लाया गया. 


यह भी पढ़ें: चुनावनामा 1977: इमरजेंसी के बाद सत्‍ता हासिल करने के लिए इंदिरा ने फेंका सियासी पैंतरा



यह भी पढ़ें: चुनावनामा: इंदिरा ने न्‍यायालय के आदेश को मानने से किया इनकार और देश में लगा आपातकाल


सबूत न होने के चलते 24 घंटे में इंदिरा हुईं आरोपों से बरी 
गिरफ्तारी के बाद इंदिरा गांधी को 3 अक्‍टूबर की रात्रि किंग्‍सवे कैंप की पुलिस लाइन स्थित गैजेटेड ऑफिसर्स मेस में लाया गया. 4 अक्‍टूबर की सुबह इंदिरा गांधी को न्‍यायालय में पेश किया गया. न्‍यायालय में जिरह के दौरान सरकार इंदिरा गांधी के खिलाफ कोई भी सबूत पेश करने में विफल रही. जिसके चलते, न्‍यायालय ने सबूतों के आभाव में केस को रद्द कर इंदिरा गांधी को बरी कर दिया. इंदिरा गांधी की गिरफ्तारी का पूरा घटनाक्रम जनता पार्टी सरकार के लिए बेहद नुकसानदायक सिद्ध हुआ. इस‍ गिरफ्तारी के नतीजे यह निलके कि जो जनता आपातकाल के चलते इंदिरा गांधी से नाराज थी, अब वहीं जनता सहानभूति के साथ इंदिरा गांधी के साथ खड़ी थी. जनता की इस सहानभूति का असर 1980 के लोकसभा चुनाव में भी दिखा. इस चुनाव में इंदिरा गांधी ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की.