चुनावनामा: BJP के उदय के साथ 34 महीनों में बिखर गई देश की पहली गैर-कांग्रेसी सरकार
topStories1hindi519100

चुनावनामा: BJP के उदय के साथ 34 महीनों में बिखर गई देश की पहली गैर-कांग्रेसी सरकार

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha elections 2019) में एक बार फिर देश का विपक्ष एक जुट होकर चुनाव लड़ रहा है. कुछ इसी तरह 1977 के लोकसभा चुनाव में भी विपक्षी दलों ने गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में गठबंधन चुनाव जीतने में कामयाब रहा और देश में पहली बार गैर-कांग्रेसी सरकार का गठन किया. यह बात दीगर है कि गठबंधन की यह सरकार आपसी मतभेद के चलते महज 34 महीनों में ही गिर गई थी.

चुनावनामा: BJP के उदय के साथ 34 महीनों में बिखर गई देश की पहली गैर-कांग्रेसी सरकार

नई दिल्‍ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha elections 2019) में एक बार फिर विपक्षी पार्टियों का गठबंधन सत्तारूढ़ दल के सामने है. देश में कुछ ऐसा ही माहौल 1977 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी था, जब विपक्षी दलों ने सत्‍तारूढ़ दल के खिलाफ एक जुट होकर चुनाव लड़ा था. इन दोनों चुनाव में अंतर सिर्फ इतना ही है कि तब इंदिरा की कांग्रेस के खिलाफ सभी विपक्षी दल एकजुट हुए थे और अब सत्‍तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ सभी विपक्षी दल एक जुट दिख रहे हैं. आपातकाल के ठीक बाद 1977 में हुए लोकसभा चुनाव में जनता पार्टी न केवल कांग्रेस को शिकस्‍त देने में कामयाब रही थी, बल्कि 24 मार्च 1977 को देश में पहली गैर-कांग्रेसी सरकार का गठन हुआ था. हालांकि यह बात दीगर है कि इस सरकार ने महज 34 महीनों में दम तोड़ दिया और देश को एक बार फिर आम चुनाव का सामना करना पड़ा. चुनावनामा में आज आपको बताते हैं कि वो कौन सी वजह थी, जिसके चलते देश की पहली गैर-कांग्रेसी सरकार ने बेहद अल्‍प समय में सत्‍ता से दूर हो गई.  


लाइव टीवी

Trending news